राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती शारदादेवी जोशी का निधन : अस्थि संचय कार्यक्रम आज
paliwalwaniजोशियों की मादड़ी : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी, ब्रह्मलीन नंदलाल जी जोशी (ग्राम. जोशियों की मादडी) की धर्मपत्नी श्रीमती शारदादेवी जोशी का श्रीजी शरण दिनांक 29 नवंबर 2023 को हो गया था, जिनका अस्थि संचय कार्यक्रम आज दिंनाक 1 दिसंबर 2023 शुक्रवार को सुबह 8 : 30 बजे निज निवास जोशियों की मादडी से ग्राम. जोशियों की मादडी जिला राजसमंद, राजस्थान मुक्ति धाम पर किया जावेगा.
आप श्री शंकरलाल जोशी की भाभीजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री रमेश जोशी एवं विपिन जोशी इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.