राजसमन्द

राजस्थान सरकार के बेमिसाल तीन सालों की की प्रशंसा : रावत

Suresh Bhatt
राजस्थान सरकार के बेमिसाल तीन सालों की की प्रशंसा : रावत
राजस्थान सरकार के बेमिसाल तीन सालों की की प्रशंसा : रावत

 राजसमंद। राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त संसदीय सचिव पुष्कर विधायक प्रभारी सुरेश सिंह रावत व राजस्थान रावत राजपूत महासभा महिला प्रदेशाध्यक्ष संतोष रावत रविवार को पहली बार काछबली-मण्डावर पहुंचने पर जिला परिषद सदस्य हीरा कंवर चौहान व मण्डावर सरपंच प्यारी रावत के नेतृत्व में मगरा सेना प्रमुख नारायण सिंह काछबली, चुन्ना सिंह चौहान, भाजपा अध्यक्ष नेतसिंह कनियात, ईश्वर सिंह, लादू सिंह, सतीससिंह, नारायण सिंह, दुद सिंह आदि ने साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

काछबली-मण्डावर विकास में अग्रणी: रावत

संसदीय सचिव रावत ने राजस्थान सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पेयजल समस्या समाधान एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करने की बात कही। जिले के प्रभारी होने के नाते जल्द क्षेत्र में जनसुनवाई रखने की बात की। संसदीय सचिव के साथ मदन सिंह रावत व मसूदा सरपंच संघ पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे।
फोटो,राजसमंद। संसदीय सचिव पुष्कर विधायक एवं राजस्थान रावत राजपूत महासभा महिला प्रदेशाध्यक्ष संतोष रावत का काछबली-मण्डावर पहुंचने पर स्वागत करते जनप्रतिनिधि।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News