राजसमन्द

मूक पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के विलुप्त होनें से बचानें का संदेश : कपिल चन्द्रवाल

Suresh Bhat/Ayush Paliwal
मूक पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के विलुप्त होनें से बचानें का संदेश : कपिल चन्द्रवाल
मूक पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के विलुप्त होनें से बचानें का संदेश : कपिल चन्द्रवाल

राजसमंद। पर्यावरण संरक्षण का संदेश हर घर से निकलना चाहिए। समाज में एक नई सोच पैदा करनी होगी और यह कार्य स्काउट्स गाइड्स बेहतरीन तरीके से कर सकते है। यह विचार पर्यावरण दिवस पर वन विभाग एवं राजस्थान रा’य भारत स्काउट्स व गाइड के संयुक्त तत्वावधान में आसोटिया स्थित राजकीय बालिका उ‘च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विशाल जन चेतना रैली पर उप वन संरक्षक कपिल चन्द्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए स्काउट्स गाइड्स एवं संभागियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर में भाग ले रहे 257 स्काउट्स गाइड्स छात्र-छात्राओं, युवतियों एवं महिलाओं की पर्यावरण सरंक्षण विशयक जनचेतना रैली को उपवन संरक्षक कपिल चन्द्रवाल ने हरि झण्डी दिखाकर प्रस्थान करवाया जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुऐ वापस आयोजन स्थल पर पहुंची। इस दौरान चन्द्रवाल ने मूक पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र एवं परिण्डा बांधकर समाज को मूक पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के विलुप्त होनें से बचानें का संदेश दिया। पर्यावरण संरक्षण में मेरी भूमिका विषयक निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें जूनियर वर्ग में ममता कुमावत प्रथम, अजरा परवीन द्वितीय, खुशी तम्बोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व सीनियर वर्ग में ऐनी राजपुरोहित प्रथम, नूतन बडारिया द्वितीय व भावना छीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में यश पालीवाल प्रथम लक्षिता पालीवाल द्वितीय व तृतीय स्थान विधा ने प्राप्त किया व सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान कुसुम बुनकर, द्वितीय स्थान नाजीश डायर व तृतीय स्थान साक्षी शर्मा ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को कपिल चन्द्रावत व सुरेन्द्र कुमार पाण्डे व वन प्रसार अधिकारी तेजसिंह राणावत द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन घर्मेन्द्र गुर्जर ने किया। इस अवसर पर घीरज मेहता, राकेश सांचीहर, राजेश सनाढ्य, रंजू कश्यप, प्रिती शर्मा, संगीता कुमावत, सपना सनाढ्य, निर्मला भील, पूजा सोनी, लक्ष्मी माली, वन विभाग कार्यकताओं ने उपस्थित थे।
फोटो राज पीएच 2 राजसमंद। विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित जन चेतना रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते उपवन संरक्षक कपिल चन्द्रावत।
फोटो, विश्व पर्यावरण दिवस पर जन चेतना रैली में शामिल स्काउट्स एवं छात्र-छात्राएं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News