राजसमन्द

स्काउट्स गाइड्स ने राजसमंद झील पर चलाया स्वच्छता अभियान-हुई शहर भर में तारीफ

Suresh Bhat
स्काउट्स गाइड्स ने राजसमंद झील पर चलाया स्वच्छता अभियान-हुई शहर भर में तारीफ
स्काउट्स गाइड्स ने राजसमंद झील पर चलाया स्वच्छता अभियान-हुई शहर भर में तारीफ

राजसमंद। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली एवं नेशनल ग्रीनकोर योजना ईको क्लब राजस्थान राज्य भारत स्काउट, गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद के संयुक्त प्रयासों से 10 लाख स्काउट्स गाइड्स जल स्वावलंबन की ओर अग्रसर होने के दृष्टिकोण से पवित्र राजसमंद झील के गउ घाट पर झील किनारे अटी पडी बेतहाशा गंदगी को अमृतम जलम अभियान के माध्यम से सफाई की। सी.ओ (स्काउट) राजसमंद सुरेन्द्र कुमार पांडे ने पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा पूरे देश में इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस को वृहद स्तर पर मनाया जा रहा है। जिसका उदेश्य जल स्वावलंबन एवं पॉलिथिन उन्मूलन करना है। इसके लिऐ पूरे भारत वर्ष में 15 मई से 05 जून तक चयनित नदी नालों तालाबों, झीलों के किनारों को विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों के माध्यम से समाज में जन चेतना जागृत करते हुए पॉलिथिन मुक्त करना है। इसी परिपेक्ष में हाथीनाडा स्थित श्री बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले 11 मई से सतत् संचालित हो रहे स्काउट गाइड अभिरूचि शिविर के छात्र-छात्राओं को जिले के स्काउट्स, गाइड्स रोवर्स, रेंजर्स तथा स्काउट गाइड संगठन के स्काउटर गाइडर एवं समाजसेवियों ने सुप्रसिद्ध राजसमंद झील के गउ घाट पर करीब 2 घंटे का स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान चला कर स्काउट गाइड का लगभग 10 लाख स्काउट गाइड जल स्वालंबन अभियान की ओर एक कदम आगे बढाया।

शहर के वांशिदों ने उत्साह से लिया भाग

paliwalwani

सी.ओ (स्काउट) राजसमंद सुरेन्द्र कुमार पांडे ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि प्रदेश संगठन के लगभग 10 लाख स्काउट्स गाइड्स जल स्वावलंबन की ओर अग्रसर अभियान के तहत आज विश्व प्रसिद्ध राजसमंद झील के गउ घाट का चयन कर करीब 2 घंटे सफाई अभियान चलाया जिसमें 350 से भी अधिक स्काउट गाइड अभिरूचि केंद्र के छात्रा-छात्राऐं स्काउट्स गाइड्स रोवर रेंजर तथा ट्रेनिंग कॉउन्सलर्स, मिडिया प्रभारिर्यों सहित शहर के वांशिदों ने उत्साह से लबरेज होकर भाग लिया है।

स्वच्छ राजसमंद की शपथ ग्रहण करवाई

paliwalwani

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र सिंह पूर्ण कालिन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्षता डा. राकेश तेलंग एवं विशिष्ठ अतिथि श्री शिव कुमार व्यास अति. जिला शिक्षा अधिकारी एवं चंदा चंडालिया सहायक जिला कमिश्नर गाइड राजसमंद थी। कार्यक्रम के संचालन में अमूल्य सहयोग स्काउट गाइड संगठन के सर्वश्री घर्मेन्द्र गुर्जर, राकेश सांचीहर, रोशनलाल रेगर, मनीषा सैनी, संगीता कुमावत, लक्ष्मी, संगीता मेघवाल, सोनिका, पायल प्रजापत, दीपिका राजपूत, अमर सिंह, दाउलाल कुमावत आदि ने मौजूद रहकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। इस कार्यक्रम की शहर भर में चर्चा होती रही कि अगर मन में सोच ले तो जिस प्रकार परिवार अपने घर में साफ-सफाई रखता है, ठीक उसी प्रकार रहन-सहन पर साफ-सफाई पर ध्यान केंद्रित करें तो नदी तो क्या पुरा समुद्र भी साफ हो सकता है उसके लिए अपनी सोच बदलना होगी...जिसकी शुरूआत राजसमंद से हुई उसी प्रकार पुरे राजस्थान में इस सफाई की गूंज गूंजना चाहिए...चलाए जा रहे इस अभियान की शहर में कई दिनों से खासी चर्चा हो रही है।

स्काउट्स गाइड्स ने पुनित कार्य किया-श्री शिव कुमार व्यास

paliwalwani

paliwalwani

इस अवसर पर श्री शिव कुमार व्यास ने अपनें ओजस्वी उद्बोघन के माध्यम से संबोधित करते हुऐ संभागियों के हौसले को सैल्यूट करते हुए कहा कि आप देश के कर्णधारों ने यह मुहिम छेडी है इसमें निरंतरता बनी रहे तथा नित नये स्थानों का चयन कर स्वच्छता अभियान जारी रखे। व्यास ने आगे कहा कि स्काउट्स गाइड्स ने वाकई बहुत ही पुनित कार्य किया है। अंत में श्री घर्मेन्द्र गुर्जर ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।

पालीवाल वाणी समाचार पत्र-Suresh Bhat
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News