राजसमन्द

एक शाम पाटीया महादेव पर मची धूम-श्रोता झुम उठे

सुरेश पालीवाल, प्रकाश प्रजापती
एक शाम पाटीया महादेव पर मची धूम-श्रोता झुम उठे
एक शाम पाटीया महादेव पर मची धूम-श्रोता झुम उठे

बामन टुकडा । धरती के नमकीन सुरत के सर्वश्री चतुर्भूज दवे, शंकरलाल दवे, भगवान दवे एवं माण्डावत परिवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव एक शाम पाटिया महादेव जी के भव्य भजन संघ्या राजसमंद जिले केलवा क्षैत्र के पास बामन टुकडा गांव में पाटीया महादेव जी के नाम एक विशाल भजन संध्या का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमे प्रसिद्व भजन सम्राट गायक श्री जगदीश वैष्णव एवं पार्टी ने गणपती वंदना के साथ शुभारंभ किया व देखते ही देखते श्री जगदीश वैष्णव के भजनों से बामन टुकडा में ड़का बजाने लगा....दुर-दराज से सुनने आए ग्रामीणीं ने भजन संध्या में जमकर लुत्फ उठाया। श्री जगदीश वैष्णव ने जैसे ही कालो गणो रुपालो गड़बोर वालो रे...ने ऐसा समा बाघा की दर्शक झुम उठे। प्रसिद्व भजन गायिका सोनु कुंवर ने अपने स्वर से जर्बदस्त जादु बिखरते हुए...गुमतडा गण्राज पाटीया माही आवो...मरुधर में जोत जगाय गयो रामदेव...नगर में जोगी आया...आदि से श्रोताओ को नृत्य करने पर मजबुर कर दिया। जैसे-जैसे रात गुजर रही थी वैसे-वैसे पाटीया महादेव में भक्ति की गंगा बहा रही थी। एक के बाद एक भजनों की थाप से कलाकार अपना प्रदर्शन कर रहे थे...वही भक्तों ने भी जमकर नृत्य करते हुए हर-हर महादेव की गूंज की रोचकता बढती गई जब माधुरी वैष्णव मंच पर आते ही श्रद्वालुजनों की खुब- वाही-वाही लूटी। अपने भजनो से खुब तालियां बटोरी। इसके साथ ही कृष्ण सुदामा की झांकीयाॅ व महाकाल की भस्मा आरती श्री मनोज एवं रीया एंड पार्टी द्वारा प्रस्तृत की गई। मध्यरात्री 12 बजे महाआरती का आयोजन के तद्पश्चात भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया। भजन संध्या का कार्यक्रम भोर तक चलता रहा। श्रोताओं ने कार्यक्रम का खुब लुत्फ उठाया। आयोजन में केलवा थानाधिकारी मय जाब्ता व्यवस्था में मुस्तैद रहा। आयोजन के शिरोमणी सर्वश्री शंकरलाल दवे, चर्तुभुज दवे ,भगवान लाल दवेे, लहरीलाल दवे, जगदीश दवे, भैरुलाल जी, बाबुलाल पालीवाल, गणेश दवे, संजय जोश्ी, पंकज जोशी, सुरेश बागोरा, मोहन बागोरा व बालाजी मित्र मंड़ल एवं बामन टुकड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी से लेकर युवा नेतृत्व, मातृशक्तियों की सक्रिय भुमिका रही।

धरती के नमकीन-सुरत वालों ने आभार माना

Paliwalwani

श्री श्याम दवे का हुआ सम्मान

एक शाम पाटीया महादेव के नाम भजन संध्या के अवसर पर भाजपा नेता श्री जगदीश पालीवाल, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर से नवर्विाचित सर्वश्री अध्यक्ष श्याम दवे, मंत्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, शिक्षामंत्री अनिल दवे, कार्यकारिणी सदस्य शिवनारायण पालीवाल एवं धर्मेन्द्र पुरोहित, लक्ष्मीनारायण जोशी, देवकिशन पुरोहित, ओम दवे, भवानीशंकर दवे, हरिशंकर पुरोहित आदि का सम्मान धरती के नमकीन परिवार की ओर से किया गया।

Paliwalwani

Paliwalwani
सर्वश्री चतुर्भूज दवे, शंकरलाल दवे, भगवान दवे एवं माण्डावत परिवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिरात्रि के पर्व पर विशाल भजन संध्या में न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा के बैनर तले राजस्थान के सुप्रसिद्व लोक भजन गायक श्री जगदीश वैष्णव एंड पार्टी मूंगाणा व बालोतरा, जोधपुर की धरती से सुप्रसिद्व भजन गायिका माधूरी वैष्णव व सोनू कुंवर व मनोज रिया एंड ग्रुप दिल्ली द्वारा झांकी राजस्थान के कई जाने-माने प्रख्यात कलाकारो द्वारा भक्तिमय अपनी स्वर लहरियां की थाप पर श्रोताओं का जमकर दिल जीता वही आयोजनकर्ता ने कहा ऐसा लगता है कि रोज पाटीया महादेव पर श्री जगदीश वैष्णव की भजन संध्या का जादु की स्वर लहरियां सुनाई देती रहे। धरती के नमकीन-सुरत वालों ने सभी विराजमान अतिथियों, भजन गायक, ग्रामीणवासियों सहित कार्यकर्ता साथियों का दिल से आभार माना।

एक शाम पाटीया महादेव के नाम की प्रमुख चित्रमय झलकियां...

paliwal

Paliwalwani

Paliwalwani

पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश पालीवाल, प्रकाश प्रजापती
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- 
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News