राजसमन्द

पद का अभिमान व्यक्ति को खोखला बनाता हे --सांसद

Ayush Paliwal/Suresh Bhat
पद का अभिमान व्यक्ति को खोखला बनाता हे --सांसद
पद का अभिमान व्यक्ति को खोखला बनाता हे --सांसद

राजसमंद।  सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की राजनीति भी सेवा का ही एक प्रारूप हे और एक राजनीतिज्ञ को हर सम्भव जनता की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। राठौड़ ने कहा की पद का अभिमान व्यक्ति को अंदर से खोखला बना देता हे इसलिए मान अपमान की चिंता किये बिना ही कार्यकत्र्ता को सिर्फ जनता की सेवा के लिए ही तत्पर रहना चाहिए। राठोड़ कलेक्ट्री भवन के सांसद कक्ष में कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करते हुए कहा की कार्यकत्र्ता को अपनी शक्ति का उपयोग समस्या समाधान में लगाना चाहिए ताकि जनता ने जिस विश्वास के साथ  हमे चुना हे उस पर हम खरे उतर सके। भाजपा मीडिया संसदीय क्षेत्र संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की स्लिप डिस्क के ऑपरेशन एंव स्वास्थ्य लाभ के पश्चात कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात के पूर्व सांसद राठौड़ ने प्रभु श्री द्वारिकाधीश के राजभोग की झांकी के दर्शन कर तृतीय पीठाधीश्वर ब्रजेश कुमार जी महाराज से शिष्टाचार भेंट कर कुशल क्षेम पूछी व आशीर्वाद लिया इसके उपरान्त दो बजे तक कलेक्ट्री स्थित सांसद कक्ष में जनता और कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, पूर्व चेयरमेन महेश पालीवाल, जिला मंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, पूर्व उपप्रधान सुरेश जोशी, राजकुमार अग्रवाल, पार्षद रमेश खींची, भेरूलाल कच्छारा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष धीरज पुरोहित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News