राजस्थान
पोकरण में निर्माणाधीन पालीवाल छात्रावास ओर बालिका शिक्षा पर चर्चा की
sanjay paliwal...✍️पोकरण। पालीवाल समाज गौरव सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक श्री अनिल पालीवाल (आईपीएस) का पोकरण चिरंजीलाल जी, भंवरलाल जी, सालगराम जी, बद्री जी ओढ़ाणिया, चतुर्भुज जी, माणक जी, किशन जी, धनराजजी बड़ली, जगदीश जी राजपुरोहित, गुलाबसिंह जी गड्डी, शिवनारायण जी गांधी, विनोद जी पुरोहित, गजेन्द्र जी मोखेरी, संतोष जी लंवा, धनजी लंवा, यज्ञदत्त जी लंवा, हाथीसिंह जी एका, प्रदीपसिंह जी विरमदेवरा, लक्ष्मणसिंह जी भणियाणा, शेराराम जी पूनड़, चंद्रशेखरजी दवे, कैलाश जी माली, दीपक जी सोनी, माधव वैष्णव, दिलीप रंगा सहित कई गणमान्यजनों ने स्वागत...अभिनंदन किया। महानिदेशक श्री अनिल पालीवाल (आईपीएस) ने पोकरण में निर्माणाधीन पालीवाल छात्रावास ओर बालिका शिक्षा पर चर्चा की गई। इस मौके पर बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री आशुसिंह भाटी भी मौजूद थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sanjay paliwal...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*