राजस्थान
सलोदा क्षेत्र वासियों के लिए खुशखबरी : प्रशासन ने हटाया कर्फ़्यू
Sunil paliwal-Anil bagoraगंगापुर । (श्री सीताराम गर्ग-गंगापुर सिटी...) सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर श्री नन्नू मल पहाड़िया एवं गंगापुर सिटी के स्थानीय प्रशासन द्वारा 8 मई 2020 को कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पॉजिटिव पाये जाते ही धारा 144 के अंतर्गत नगरीय सीमा क्षेत्र में स्थित अमनपुरा, वसुंधरा कॉलोनी, सालोदा, इस्लामपुरा, बैरवा बस्ती में कर्फ़्यू एवं जीरो मोबिलिटी लागू कर दी गई थी परंतु इंसीडेंट कमांडर गंगापुर सिटी की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार उपरोक्त क्षेत्र में पाए गए पांच कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के रिकवर होने के पश्चात उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा वर्तमान में कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया है। अतः इंसिडेंट कमांडर की रिपोर्ट के आधार पर उपखंड गंगापुर सिटी के नगरीय सीमा क्षेत्र में स्थित अमनपुरा, वसुंधरा कॉलोनी, सालोदा मोड, इस्लामपुरा, बैरवा बस्ती में घोषित प्रतिबंधात्मक जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा को निरस्त कर दिया गया। हालांकि लॉक डाउन अभी भी पूर्ण रूप से लागू है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal, Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!