राजस्थान

क्राइम पेट्रोल देख प्यार में पड़ी नाबालिग लड़की ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जिसे देख राक्षस की भी डर जाए, सहेली को दी रूह कंपा देने वाली मौत

Pushplata
क्राइम पेट्रोल देख प्यार में पड़ी नाबालिग लड़की ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जिसे देख राक्षस की भी डर जाए, सहेली को दी रूह कंपा देने वाली मौत
क्राइम पेट्रोल देख प्यार में पड़ी नाबालिग लड़की ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जिसे देख राक्षस की भी डर जाए, सहेली को दी रूह कंपा देने वाली मौत

राजस्थान | राजस्थान के बांसवाड़ा में प्यार में अंधी एक नाबालिग किशोरी ने खौफनाक कदम उठाया। इस दौरान उसने अपने बॉयफ्रेंड के खातिर अपनी सहेली को मौत के घाट उतार दिया। अपनी सहेली को खुद के कपड़े पहना कर उसके चेहरे पर चाकू से कई वार भी किए। जिससे उसकी पहचान छुपाने का प्रयास किया गया। बाद में सहेली के शव को कुएं में डाल दिया। आरोपी नाबालिग ने यह प्लानिंग क्राइम पेट्रोल में देखकर की। उसकी मंशा थी कि उसके घरवाले यह मानें कि वह मर चुकी है, ताकि वह बाद में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह सके। सनसनी फैला देने वाला यह मामला बांसवाड़ा के सल्लोपाट इलाके का है। जिसका खुलासा पुलिस ने बीती देर शाम किया।

क्या है पूरा मामला

1 फरवरी को एक किशोरी सरिता (काल्पनिक नाम) की मां ने पुलिस थाने में अपनी बेटी की गुमशुगी दर्ज कराई। जिसमें उसने 15 साल की बेटी, जो दादी के घर पढ़ने जाने की बात करके निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। इसके बाद पुलिस को 2 फरवरी को एक कुएं में शव मिला। इस दौरान शव के चेहरे पर चाकू से घाव के निशान थे। साथ ही डेड बॉडी ने किसी और के कपड़े पहन रखे थे। इस मामले की पुलिस ने कड़ी से कड़ी जांच करते हुए वारदात का खुलासा किया।

नाबालिक आरोपी ने प्रेम संबंध के कारण हत्या की

शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए विशेष टीम का गठन किया। इस दौरान सामने आया कि आरोपी नाबालिग रेखा (काल्पनिक नाम) 1 फरवरी की शाम को दूसरे गांव जाने की बात कह कर निकली थी। जो भी गायब थी। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से खुलासा किया कि रेखा का किसी लड़के के साथ अफेयर था। वह उससे शादी करना चाहती थी। साइबर टीम की मदद से रेखा की लोकेशन निकालने पर वह दीपक के साथ गुजरात में मिली। इस पर पुलिस ने काफी मशक्कत कर रोडवेज बसों की तलाशी में दोनों नाबालिग को बसों से डिटेन कर लिया।

क्राइम पेट्रोल देखकर हत्या की योजना बनाई

रेखा और सरिता दोनों अच्छी सहेली थी। उधर रेखा अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। इसको लेकर उसने अपने प्रेमी को हासिल करने का प्लान बनाया। जिसको लेकर उसने यह आइडिया टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल से लिया। इस दौरान रेखा घर से किसी गांव जाने की बात कर कर घटना के दिन खेतों में छिप गई। इस दौरान उसका बॉयफ्रेंड भी वहां आ गया। उधर, सरिता अपनी दादी के घर पढ़ने के लिए जा रही थी। तभी दोनों नाबालिग आरोपियों ने उसे बहला फुसलाकर एक कुएं के करीब ले गए। जहां गला दबाकर सरिता की हत्या कर दी। इसके बाद रेखा ने अपने कपड़े उसे पहना दिए। बाद में सरिता के शरीर पर चाकू से जगह-जगह वारकर उसकी पहचान छुपाने का प्रयास किया। इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया।

रेखा चाहती थी कि घर वाले उसे मृत समझे

पूछताछ के दौरान रेखा ने पुलिस को बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड से काफी प्रेम करती थी। इसके चलते वह उससे शादी करना चाह रही थी। लेकिन यह आसान नहीं लग रहा था। इसलिए उसने अपनी सहेली सरिता को मोहरा बनाया और उसकी हत्या कर खुद के कपड़े पहना दिए। ताकि पुलिस और उसके घर वाले यही समझे कि रेखा की मौत हो चुकी है। बाद में वह इसका फायदा उठाकर अपने प्रेमी के साथ शादी कर सके।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News