अन्य ख़बरे
हिंदी को लेकर हुआ बवाल, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा '#Reject_Zomato', जानिए पूरी कहानी
Paliwalwaniनई दिल्ली : फूड डिलीवरी ऐप Zomato का ट्विटर विरोध हो रहा है. ट्विटर पर #Reject_Zomato ट्रेंड कर रहा है. Zomato पर आरोप लगा है कि उसने हिंदी को थोपने की कोशिश की है.
भाषा को लेकर हो गया विवाद
आरोप के मुताबिक, तमिलनाडु के एक यूजर ने Zomato से खाना ऑर्डर किया लेकिन उसे वो फूड आइटम नहीं मिला जो उसने ऑर्डर किया था. इसके बाद यूजर ने रिफंड मांगने के लिए कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क किया. लेकिन भाषा को लेकर दोनों में विवाद हो गया.
Zomato पर हिंदी थोपने का लगा आरोप
दरअसल यूजर चाहता था कि कस्टमर केयर वाला तमिल भाषा में बात करे लेकिन वो हिंदी में बात कर रहा था. इसको लेकर यूजर काफी नाराज हो गया और उसने चैट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर कर दिया. यूजर का कहना है कि Zomato की तरफ से हिंदी थोपने की कोशिश की जा रही है.
यूजर ने कहा कि अगर आप तमिलनाडु में सर्विस दे रहे हैं तो आपको ऐसे लोगों को नौकरी पर रखना चाहिए जो यहां की भाषा को समझते हों. इसपर कस्टमर केयर सपोर्ट की तरफ से उससे कहा गया कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है. इसीलिए सबको थोड़ी बहुत हिंदी तो जाननी चाहिए.
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस मुद्दे पर रिएक्शन दिया है. आपका कस्टमर केयर गलत खबर फैला रहा है, हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. ये तमिलनाडु में स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्हें फैक्ट्स के बारे में पढ़ाए.