अन्य ख़बरे
Railway Ticket : रेलवे दे रहा है शानदार मौका, घर बैठे IRCTC से कमाएं 60 से 70 हजार रुपए महीना, जानें पूरा प्रोसेस
Pushplataअगर आप स्वरोजगार का सपना देख रहे हैं और सरकारी नौकरी से ऊपर व्यापार को जगह देते हैं तो ये खास खबर आपके लिए है। आजकल ज्यादातर लोग ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन टिकट बुक कराना पसंद करते हैं। इसके लिए भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग का जिम्मा आईआरसीटीसी (IRCTC) को दे रखा है. कई लोग खुद की लॉगिन आईडी बनाकर टिकट बुकिंग का व्यापार करते हैं जबकि एक दूसरा खास तरीका होता है जिसकी मदद से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। ये दूसरा खास तरीक एजेंट तरीका कहलाता है . यह दूसरा तरीका करियर के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल, आप आईआरसीटीसी के टिकट एजेंट बनकर हर महीने 60-70 हजार रुपये कमा सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं, आखिर कैसे बन सकते हैं IRCTC का पंजीकृत टिकट एजेंट.
ऐसे बन सकते हैं एजेंट
आपको बता दें कि IRCTC टिकट बुकिंग के लिए ट्रैवल एजेंट की नियुक्ति करता है. ये एजेंट आम लोगों की जरूरत के हिसाब से ट्रेन टिकट की बुकिंग करते हैं. टिकट बुक करने के बदले एजेंट को आईआरसीटीसी द्वारा तय की गई कमिशन राशि देता है. अगर आप भी आईआरसीटीसी से एजेंट के रूप में जुड़ेंगे तो आपको एक लॉगिन आईडी दी जाएगी. आपको आगे से इसी के जरिये टिकट बुक करना होगा.
कैसे बनें IRCTC का एजेंट
आईआरसीटीसी का ऑथराइज्ड एजेंट बनने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं.
-अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड निकाल से पंजीयन करवाकर जमा करें.
-एक स्टैम्प पेपर पर एग्रीमेंट तैयार करवा लें.
-आईआरसीटीसी के नाम से 20 हजार रुपये का एक डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा. बाद में इसे बैंक में जमा कराना पड़ेगा. आपसे ली जाने वाली सिक्योरिटी मनी को आईआरसीटीसी तब लौटा देता है जब आप अपनी एजेंट लॉगिन आईडी को सस्पेंड कराते हैं.
-आनलाइन टिकट एजेंट का आवेदन देकर सत्यापित करवाएं
हर साल आईडी का ये होता है
वहीं खास बात ये है कि अगर आपने आईआरसीटीसी का एजेंट बनने का मन बना लिया है तो बता दें कि एजेंट आईडी को हर साल रिन्यु भी कराना होता है. रिन्युअल कराने के लिए 5000 रुपये की अतिरिक्त राशि देनी होती है. आखिरी स्टेप की बात करें तो आपको सर्विस एजेंट बनने के लिए क्लास पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट भी लेना होगा.
हर महीने होती है इतने की कमाई
आईआरसीटीसी अपने एजेंट को हर टिकट बुक करने पर कुछ कमीशन देता है. एक आम टिकट बुकिंग पर एजेंट को कम से कम लगभग 15 से 20 रुपये मिल पाते हैं. कुछ केस में ये अधिक भी हो सकते हैं. अगर सीजन या वैकेशन का समय है तो यह कमाई 70 से 80 हजार रुपये महीने तक पहुंच जाती है. इस तरह आपकी कमाई और अधिक बढ़ जाती है और आपकी आमदनी में इजाफा होता है।