अन्य ख़बरे
युवती की दर्दनाक मौत : युवक-युवती ट्रक की चपेट में आए
paliwalwaniशिकोहाबाद. जिले के शिकोहाबाद लोग कई मौकों पर सहज भाव से ट्रिपलिंग कर लेते हैं. इसके खतरों को कोई नहीं सोचता. एक युवक अपनी मंगेतर और उसकी सहेली के साथ ट्रामा सेंटर में भर्ती अपनी नानी को देखने गया था. लौटते समय जब उसकी बाइक थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापुर चौराहा के पास पहुंची, तभी आगे जा रहे ट्रक ने अचानक कट मार दिया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गई.
इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी युवक की मंगेतर की सहेली दीक्षा गिर पड़ी और उसकी मृत्यु हो गई. जबकि बाइक चला रहा युवक और उसकी मंगेतर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के गांव नगला बाग निवासी अभिषेक (20) पुत्र अशोक कुमार की नानी की हालत खराब है. वह फिरोजाबाद में ट्रामा सेंटर में भर्ती है. अभिषेक शनिवार सुबह अपनी नानी फूलमती देवी को देखने के लिए बाइक से फिरोजाबाद गया था.
उसके साथ उसकी मंगेतर बबली और उसकी सहेली बैठी हुई थी. तीनों लोग ट्रामा सेंटर से घर लौट रहे थे. जब उनकी बाइक प्रतापुर कट के पास पहुंची, तभी बाइक के बराबर में जा रहे ट्रक ने अचानक कट से ट्रक को सर्विस रोड पर मोड़ दिया. जिसके कारण बाइक उसमें टकरा गई और तीनों लोग गिर पड़े. जिसमें दीक्षा (22) पुत्री चरन सिंह निवासी नगला दत्ति इटावा की मृत्यु हो गई.
जबकि बाइक चला रहा युवक अभिषेक और उसकी मंगेतर बबली (21) पुत्री ऊदल सिंह निवासी नगला दत्ति इटावा गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की जानकारी होते ही घायल युवक और युवती के परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गये. वे दोनों को लेकर फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर ले गये हैं. वहीं मृतका दीक्षा के परिवार में चीख पुकार मच गई है.
जनता से रिश्ता न्यूज़