अन्य ख़बरे

सुकमा के CRPF कैंप में फायरिंग : जवान ने बरसाई गोलियां 4 की मौत 3 घायल

Paliwalwani
सुकमा के CRPF कैंप में फायरिंग : जवान ने बरसाई गोलियां 4 की मौत  3 घायल
सुकमा के CRPF कैंप में फायरिंग : जवान ने बरसाई गोलियां 4 की मौत 3 घायल

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर में ​जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी है. इस घटना में 4 जवानों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने आज बताया कि सुकमा जिले के लिंगमपल्ली गांव में स्थित सीआरपीएफ की 50 वीं बटालियन के शिविर में एक जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में 4 जवानों की मृत्यु हो गई है तथा 3 अन्य घायल हो गए हैं. सुकमा के लिंगमपल्ली कैंप में ये वारदात हुई. गोली चलाने की वजह साफ नहीं हो पाई है. सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज तड़के करीब 3.30 बजे एक जवान ने विवाद के बाद अपनी एके-47 राइफल से अन्य जवानों पर गोली चला दी. इस घटना में 4 जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुकमा के मराईगुडा थाना क्षेत्र में आने वाले सीआरपीएफ कैंप में हुई फायरिंग में सीआरपीएफ की 50 वीं बटालियन के 4 जवान की मौत हो गई जबकि 3 घायल हुए हैं. 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News