नाथद्वारा
नागदा समाज बामन हेड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मीलाल जोशी का दुखद निधन
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwalबामन हेड़ा । नागदा ब्राह्मण समाज 16 खेड़ा के समाजसेवी श्री लक्ष्मीलाल पिता खुमाणलाल जी जोशी का दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को बामन हेड़ा तहसील नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान में दुखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास बामन हेड़ा से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप सर्वश्री फतहलाल जोशी, मोहनलाल जोशी, गणपत जोशी, भीमशंकर जोशी के भाई एवं पंकज जोशी, सत्यनारायण जोशी, रौनक जोशी के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी नागदा ब्राह्मण समाज के सक्रिय समाजसेवक श्री मोहनलाल जोशी, श्री सीपी जोशी ने पालीवाल वाणी को दी।
● द्वादशा कार्यक्रम : 23 अक्टूबर 2020 शुक्रवार को रखा गया है।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406