नाथद्वारा
दुखद खबर : पालीवाल समाज नाथद्वारा के समाजसेवी श्री जगदीशचंद्र पुरोहित का असामयिक दुखद निधन
Nanalal Joshi, Narendra Paliwal
नाथद्वारा : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के समाजसेवी श्री जगदीशचंद्र पिता भगवानदास जी पुरोहित का आज दिनांक 28 अप्रैल 2021 को असामयिक दुखद निधन हो गया. कोरोना पोटोकॉल के तहत आज सुबह 9 : 00 बजे नाथद्वारा जिला राजसमंद मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री गौरव पुरोहित, सौरभ पुरोहित, वैभव पुरोहित के पूजनीय पिताजी तथा चंद्रशेखर पुरोहित के भाई थे. उक्त जानकारी श्री मनीष पालीवाल-नाथद्वारा (ग्राम. दड़वल) ने पालीवाल वाणी को दी.
● शोकाकुल : भगवान दास-नारायण देवी (पिता-माताजी), श्रीमती शकुंतला देवी (पत्नि), गौरव-विधि (पूत्र-वधु), सौरभ, वैभव (पूत्र), चंद्रशेखर-पुष्पा (भाई), केशव, हर्षिता (भतीजे-भतीजी), एवं पुरोहित परिवार-बड़ा भाणुजा
● निज निवास : गुर्जर पुरा, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Nanalal Joshi, Narendra Paliwal ...✍️