Wednesday, 08 October 2025

नाथद्वारा

शोक संदेश : पालीवाल समाज नाथद्वारा के पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी पालीवाल का निधन-अस्थि संचय का कार्यक्रम आज

देवकिशन पालीवाल
शोक संदेश : पालीवाल समाज नाथद्वारा के पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी पालीवाल का निधन-अस्थि संचय का कार्यक्रम आज
शोक संदेश : पालीवाल समाज नाथद्वारा के पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी पालीवाल का निधन-अस्थि संचय का कार्यक्रम आज

नाथद्वारा :

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच श्री शांतिलाल पिता नारायणलाल जी पालीवाल (ग्राम. साकरोदा) का आज दिनांक 17 दिसंबर 2023 रविवार को आकस्किम निधन नाथद्वारा में हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा में भारी संख्या में समाजबंधु और व्यापारीगण, राजनीतिक दलों से जूड़े हुए कई वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहे. 

आप सर्वश्री राकेश पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, हेमंत पालीवाल (भाजपा-जिला महामंत्री) विष्णु पालीवाल के पूज्यनीय पिताजी एवं ईश्वर पालीवाल, सतीश पालीवाल, गौतम पालीवाल, लक्की पालीवाल, राघव पालीवाल के दादाजी तथा युवराज पालीवाल के पड़दादाजी थे.

अस्थि संचय कार्यक्रम आज

श्री शांतिलाल जी पालीवाल का अस्थि संचय कार्यक्रम आज दिनांक 18 दिसंबर 2023 सोमवार को सुबह निज निवास रामपुरा, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पर रखा गया हैं. उक्त जानकारी पालीवाल वाणी के विशेष संवाददाता श्री देवकिशन पालीवाल, नाथद्वारा ने दी.

  • शोकाकुल परिवार : सर्वश्री सोहनलाल पालीवाल. चौथमल पालीवाल, सुंदरलाल पालीवाल, बाबुलाल पालीवाल, गोविंद पालीवाल, हरिवल्लभ पालीवाल, (भाई), माया-मांगीलाल जी (बहन-बहनोई), रेखा-विश्वनाथ (पुत्री-दामाद), डालचंद, विनोद, ललित, सुनील, मुकेश, दिनेश, गिरिराज, संजय, गिरीराज, राजेश, जितेन्द्र, कमलेश, दीपक, कैलाश, जयेश, सुरेश, किशन, भगवती (भतीजा), हेमशंकर, मीत, विरांश, प्रथम, कृतार्थ, विट्ठल, ध्रुव, मानस, जिगर, मनन, भावीन (पौत्र), युवराज (प्रपौत्र) एवं समस्त पालीवाल (जोशी) परिवार ग्राम. साकरोदा हालमुकाम रामपुरा-नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान
  • प्रतिष्ठान : होटल महाराजा इन डायनिंग होल-नाथद्वारा
  • मोबाईल संवाद : 9829241630  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News