नाथद्वारा
धरा पर लक्ष्मी बनकर थिरकी हेमा...
Sunil Paliwal(पालीवाल वाणी)नाथद्वारा| शरदपूर्णिमा पर सांसद फिल्म अभिनेत्री श्रीमती हेमामालिनी नाथद्वारा स्थित मिराज स्टेडियम में महालक्ष्मी नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मनमोह लिया। मिराज ग्रुप के प्रबंधक श्री प्रकाश पुरोहित ने बताया कि अतिथियों का स्वागत सत्कार मिराज सीएमडी श्री मदन पालीवाल, समाजसेवी ऊंकार जोशी ने किया। हेमा ने समुंद्र मंथन के साथ महालक्ष्मी की प्रस्तुति दी तो हजारों दर्शकगण आनंदित हो गए। हेमा के भरत नाट्यम नृत्य को भी दर्शकों ने सराहा। अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को दो घंटे तक बांधे रखा। प्रोजेक्टर रंग बिरंगी रोशनी के माध्यम से समुंद्र मंथन बैकुंठ को दर्शाया गया। भीड़ को काबु करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी पसीना बहाना पड़ा।