नाथद्वारा
पंड़ित श्री सोहन पुरोहित का स्वर्गवास-अंतिम यात्रा आज
नरेन्द्र पालीवालबागोल (राज.)। पालीवाल समाज 44 श्रेणी बागोल के समाजसेवी पंड़ित श्री सोहन पुरोहित का बागोल (राज.) में कल दिनांक 4 जूलाई को स्वर्गवास हो गया। आपकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 5 जूलाई 2017 को सुबह 7 बजे निवास स्थान से बागोल मुक्तिधाम जाएगी। पंड़ित श्री सोहन पुरोहित को पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, श्रीजी प्रेस क्लब नाथद्वारा, मामादेव आशीवाद, मामादेव जिर्णोद्ववार समिति बिजनोल, शरद बागोरा, नरेन्द्र पालीवाल, कमल पालीवाल, नरेश पालीवाल (पार्षद), नानालाल जोशी, जुगलकिशोर पालीवाल, देवकिशन पालीवाल, गिरीश पालीवाल (विद्रोही), राजेश पालीवाल सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
शोकाकुल परिवार : - द्वारकादासजी स्व. घनश्याम जी, बालमुकुंद जी, हिरकांत जी, सूर्यकांत जी पुरोहित परिवार बागोल जिला राजसमंद, राजस्थान
नरेन्द्र पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...