मुम्बई
सदी के महानायक ने परिधि को जन्मदिन पर दी बधाई
02 August 2016 12:40 AM nandkishor purohit, babulal bagora
मुंबई। पालीवाल समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा के वरिष्ठ पत्रकार, पालीवाल वाणी के संवाददाता श्री देवकिशन पालीवाल की दोहिती परिधि पालीवाल को सदी के महानायक श्री अभिताभ बच्चन ने आज अपने निवास पर जन्मदिन की बधाई दी। इस क्षण सदी के महानायक ने कहा कि परिधि आपके जीवन में नई बहार ओर खुशी सदा बनी रहे। परिधि को काफी देर तक प्यार से हाथ फेरते हुए कहा कन्या सौभाग्यशाली परिवार में ही जन्म लेती है। इस दौरान परिधि के नानाजी देवकिशन पालीवाल, नानीजी मीना पालीवाल, मासीजी टीना पालीवाल, मामाजी रौनक पालीावाल, दादाजी तोलाराम जी पालीवाल, नारायण पालीवाल जी, दादीजी लीला पालीवाल, काकाजी सुमित पालीवाल, प्रवीण पालीवाल, मुकेश पालीवाल, परिधि के पापाजी संजय पालीवाल, मम्मीजी माधुरी पालीवाल एवं जयेश, महेश, विक्की,,दीपेश, तन्मय, दिशा, कृष्णा, चीनी, मनी, युवी पालीवाल मौजूद थे। पालीवाल वाणी समूह, संस्था ब्राह्मण परिवार की ओर से परिधि पालीवाल को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की मनोकामना की।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से नंदकिशोर पुरोहित, बाबुलाल बागोरा✍
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?