मध्य प्रदेश
पंजाबी महासंघ परिवार जबलपुर के तत्वाधान में 23 को वाहन रैली
Paliwalwani
जबलपुर : पंजाबी महासंघ परिवार जबलपुर के तत्वाधान में 23 अप्रैल 2023 को सुबह 7ः30 बजे वाहन रैली मदन महल कार्यालय से पाठ बाबा मंदिर मैं दर्शन करते हुए रांझी में समापन होगा. रैली को भव्य बनाने पंजाबी समाज की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक श्री सोनू वर्मा की शॉप रांझी मैं रखी गई. बैठक में सभी साथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. सभी ने वाहन रैली को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए बैठक का संपन्न हुई, उक्त जानकारी समाजसेवी श्री संजय भाटिया ने पालीवाल वाणी को दी.