मध्य प्रदेश
श्री अतिरूद्र एवं समन्वय चंडी महायज्ञ श्रीराम कथा 5 अक्टूबर से : श्री देवीभागवत महापुराण
paliwalwaniजबलपुर. राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के वरिष्ठ समाजसेवी, संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि पुराण मनीषी पूज्य श्री कौशिक जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री अतिरुद्र महायज्ञ समन्वय चंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा 5 से 21 अक्टूबर 2024 डॉक्टर स्वामी श्री नरसिंह दास जी महाराज, श्री नरसिंह मंदिर गीता धाम जबलपुर अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रदीप मिश्रा जी स्वामी, श्री अखिलेश्वर नंद गिरि जी महाराज, पूज्य संत महापुरुषों के सानिध्य में विशाल आयोजन नर्मदा कुंभ मेला ग्राउंड श्री गीता धाम ग्वारीघाट जबलपुर, मध्य प्रदेश में आयोजित होने जा रहा है.
5 अक्टूबर 2024 से निरंतर श्री अतिरूद्र एवं समन्वय चंडी महायज्ञ, श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ के प्रथम दिवस 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से नर्मदा तट गौरी घाट से निकाली जाएगी. मेला ग्राउंड में व्दादश ज्योतिर्लिंग, अमरनाथ गुफा दर्शन, नवदुर्गा पाठ विशेष आकर्षण केन्द्र रहेगा. आप सभी भक्त सादर आमंत्रित है, पधार कर धर्म लाभ अर्जित कर अपने जीवन को धन्य बनाएं.
श्री देवीभागवत महापुराण
सनातन वैदिक धर्मानुसार अग्निहोत्री व सोमयाग आदि यज्ञों के यजमान मूर्धन्य वैदिक विद्वान परम आदरणीय सोमयाजी पं. सुहोता आपटे जी का श्री दत्त भजन मंडल गोलबाजार में दिनांक 4, 5 व 6 अक्टूबर 2024 को शाम 4 से 6 बजे श्री देवीभागवत महापुराण पर प्रवचन आयोजित है. ऐसी महान विभूति जबलपुर में पहली बार ही पधार रहे हैं. ऐसे परम विद्वान, प्रकांड पंडित से महापुराण का श्रवण करने का आनंद और धर्म लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अवश्य पधारने का आग्रह श्री दत्त मंदिर के अध्यक्ष श्री विजय भावे, सचिव शरद आठले, विलास ताहमकर, मनीष वैद्य, नितिन देसाई, सुनील देशपांडे, मुरली धर पालंदें, चित्रा, रंजना एवं श्रीपाद परांजपे जी ने किया है.