मध्य प्रदेश
जावरा की जनता एवं जनप्रतिनिधियों के अपार सहयोग को भुला नहीं पाऊंगा : एसडीएम राहुल नामदेव धोटे
जगदीश राठौरजावरा. जावरा की जनता एवं जनप्रतिनिधियों के विलक्षण सहयोग को मैं भुला नहीं पाऊंगा यह बात जावरा से पदोन्नत होकर सीधी स्थानांतरित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अनुविभागीय अधिकारी राहुल नामदेव ने मीडिया से कहीं. जब उनसे पहला सवाल किया गया कि आपके 19 माह के कार्यकाल की क्या उपलब्धियों रही तो वह बोले-उपलब्धि का निर्णय मैं तो नहीं कर सकता. मैंने यथासंभव कार्य करने के प्रयास किए यह कितने अच्छे काम हुए हैं. इसका निर्धारण नागरिक करेंगे. यह जरूर है कि मेरे अपने कार्यकाल में वाटर स्टोर, सिविल हॉस्पिटल के आधुनिकीकरण, नगर पालिका एवं कृषि उपज मंडी के माध्यम से नागरिकों की मूलभूत एवं जरूरी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया. जब उनसे सवाल किया गया कि जावरा के लिए आपकी और आकांक्षाए शेष रही एसडीएम बोले हमेशा लगता है कि हमें कल से आज और अच्छा करना चाहिए और इसी अच्छे प्रयास के लिए मैं सतत काम करता रहा और आगे भी मनोभावना यही रही. जावरा एवं पिपलोदा के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सौंदर्य करण के अलावा और क्या-क्या जन सुविधाएं एवं जन आकांक्षा पूरी की जाए इसके लिए मेरी सोच रहेगी कृषि के कार्य में भी जावरा सब डिवीजन में अनेक कार्य निष्पादित हुए और भी करने की ललक रही. क्या जावरा को जिला बनने की संभावनाएं हैं ? उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के 15 जिले जावरा की आबादी से बहुत कम है. यातायात की बहुलता, उज्जैन संभाग की बड़ी कृषि उपज मंडी, अनेक जिला मुख्यालय स्तरीय कार्यालय, ए श्रेणी की नगर पालिका एवं रतलाम जिले में सर्वाधिक राजस्व आय अर्जित करने वाला जावरा है. सरकार ने जावरा को जिला बनाने संबंधी प्रतिवेदन मांगा जो यहां से चला गया है. निश्चित रूप से जावरा के जिला बनने की अपार संभावना है. अंत में जब मीडिया ने अंतिम सवाल किया कि जावरा को लेकर आपके क्या अनुभव रहे- राहुलजी बोले -यूं तो मुझे अनेक खट्टे मीठे अनुभव मिले लेकिन जावरा की प्रबुद्ध जनता का और जनप्रतिनिधियों का भी अपार सहयोग मिला. फलस्वरूप अनेक जन हितेषी कार्यों को पूरा करने में मुझे काफी आसानी रही. जावरा के स्नेह अपनत्व एवं परस्पर सहयोग की भावना को जीवन में हमेशा स्मृति पटल पर सजाए रखूंगा. मैं जहां भी रहूंगा जावरा के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता रखूंगा.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क - जगदीश राठौर...✍️