जोधपुर
पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रचार पहुंचा अंतिम दौर में
sajay Paliwalबालोतरा। पालीवाल समाज संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर समाजबंधु दिन-रात एक करके आयोजन को सफल बनाने की अपील पालीवाल बंधुओं से निरंतर कर रहे है। पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग अध्यक्ष श्री अशोक पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज छात्रावास रातानाडा नोहरा में पालीवाल नवयुवक मंडल, जोधपुर, कार्यक्रम स्थल पालीवाल हाॅस्टल, झालामंड, जोधपुर, राजस्थान दिनांक 8 अप्रैल 2018 को प्रतिभा सम्मान समारोह सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। एक अन्य जानकारी में श्री अनिल पालीवाल बालोतरा प्रदेश प्रवक्ता व पालीवाल नवयुग मंडल संभाग के महामंत्री, शिवांशी मालाणी नवयुग मंडल संरक्षक ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर सवांची मालानी 24 खेड़ा बालोतरा में पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रचार पहुंचा अंतिम दौर में....पालीवाल सम्मान समारोह को लेकर विभिन्न गांव में पोस्टर वार देखने को मिला वही आयोजन को लेकर नवयुवकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वही वरिष्ठ समाजसेवी भी आयोजन को लेकर समय-समय पर अपना मार्गदर्शन देकर युवा साथियों में नया जोश भर रहे है। नवयुवक वरिष्ठ समाजसेवियों का साथ पाकर दिन-रात आयोजन को सफल बनाने में लग गए।
पालीवाल प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय
पालीवाल नवयुवक मंडल, जोधपुर, कार्यक्रम स्थल पालीवाल हाॅस्टल, झालामंड, जोधपुर, राजस्थान दिनांक 8 अप्रैल 2018 जिस किसी भी भाई-बहन के 10 एवं 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर वाले हो, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय खेल का प्रमाण पत्र IIT,AIIMS,MBBS सलेक्शन हो, किसी भी सरकारी नौकरी में सलेक्शन होने पर सहित जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर पालीवाल समाज का नाम गौरान्वित करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल (चैराई)✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?
Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*