निवेश
Upcoming IPO: नए साल की शुरुवात में गुलजार रहेगा IPO बाजार, 23 कंपनियां जुटाएंगी 44,000 करोड़ रुपये
Paliwalwaniनई दिल्ली. IPO में निवेश करने वालों के लिए जनवरी-मार्च तिमाही भी शानदार साबित हो सकता है. दरअसल, मार्च तिमाही में कई कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रहीं हैं. मर्चेंट बैंकरों ने कहा कि आईपीओ का क्रेज अभी खत्म नहीं हुआ है और इस तिमाही में लगभग दो दर्जन कंपनियां अपना आईपीओ लाने जा रही हैं. इनमें से ज्यादातर टेक्नोलॉजी कंपनियां हैं. इन आईपीओ के तहत कंपनियां कुल मिलाकर लगभग 44,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं. बता दें कि साल 2021 में 63 कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से रिकॉर्ड 1.2 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं.
Upcoming IPO: इन कंपनियों का आ रहा है आईपीओ
- मर्चेंट बैंकरों ने कहा कि मार्च तिमाही के दौरान आईपीओ लॉन्च करने वाली कंपनियों में होटल एग्रीगेटर OYO (8,430 करोड़ रुपये) और सप्लाई चेन कंपनी Delhivery (7,460 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
- इसके अलावा, उन्होंने बताया कि Adani Wilmar (4,500 करोड़ रुपये), एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (4,000 करोड़ रुपये), वेदांत फैशन (2,500 करोड़ रुपये), पारादीप फॉस्फेट्स (2,200 करोड़ रुपये), मेदांता (2,000 करोड़ रुपये) और Ixigo (1,800 करोड़ रुपये) जैसी कंपनियां भी आईपीओ लाने जा रही हैं.
- मर्चेंट बैंकरों ने आगे कहा कि स्कैन्रे टेक्नोलॉजीज (Skanray Technologies), हेल्थियम मेडटेक और सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज भी इस दौरान अपना आईपीओ ला सकती हैं.
- ये कंपनियां ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ इनिशिएटिव, कर्ज के भुगतान और मौजूदा शेयरधारकों को बाहर निकलने के लिए धन जुटा रही हैं.