निवेश

शेयर बाजार : बड़े खिलाड़ियों के पोर्टफोलियो को तगड़ा नुकसान :

Paliwalwani
शेयर बाजार : बड़े खिलाड़ियों के पोर्टफोलियो को तगड़ा नुकसान :
शेयर बाजार : बड़े खिलाड़ियों के पोर्टफोलियो को तगड़ा नुकसान :

शेयर बाजार में बिकवाली के माहौल का असर दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर भी पड़ा है। बीते आठ माह के दौरान राकेश झुनझुनवाला, डॉली खन्ना और आशीष कचोलिया जैसे बड़े निवेशकों के कुछ स्टॉक्स 60 फीसदी लुढ़क गए हैं।

राकेश झुनझुनवाला : शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इंडियाबुल्स रियल एस्टेट की बात करें तो इसमें पिछले साल 19 अक्टूबर के बाद से सबसे अधिक 61 प्रतिशत की गिरावट आई है। 31 मार्च तक कंपनी में झुनझुनवाा की 1.10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इसके अलावा इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, जुबिलेंट फार्मोवा, नेशनल एल्युमीनियम, जुबिलेंट इंग्रेविया, एग्रो टेक फूड्स, फोर्टिस हेल्थकेयर और द फेडरल बैंक में भी इसी अवधि के दौरान 6 फीसदी से 60 फीसदी तक की गिरावट आई है।

डॉली खन्ना: वहीं, चेन्नई की निवेशक डॉली खन्ना के 11 शेयरों में भी 44 फीसदी तक की गिरावट आई। इसमें भी रेन इंडस्ट्रीज के शेयर में 43.52 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके बाद नाहर स्पिनिंग मिल्स (40.26 प्रतिशत नीचे), एनसीएल इंडस्ट्रीज (32.33 प्रतिशत नीचे), एरीज़ एग्रो (23.89 प्रतिशत नीचे), केसीपी (23.33 प्रतिशत नीचे), रामा फॉस्फेट (18.03 प्रतिशत नीचे) का स्थान रहा।

इसके अलावा स्पिनर्स (16 फीसदी नीचे), दीपक स्पिनर्स (15 फीसदी नीचे), गोवा कार्बन (10.54 फीसदी नीचे), सदर्न पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (8.51 फीसदी नीचे) और इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स (2.22 फीसदी नीचे) रहे।

आशीष कचोलिया: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी अपने पोर्टफोलियो में चुनिंदा शेयरों में गिरावट देखी है। क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स, वैभव ग्लोबल, एचएलई ग्लासकोट, इगारशी मोटर्स इंडिया और स्टोव क्राफ्ट जैसे उनके कुछ टॉप पिक्स में पिछले साल 19 अक्टूबर से अब तक 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

पोर्टफोलियो में गिरावट वाले अन्य स्टॉक आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, मास्टेक, हिंदवेयर होम इनोवेशन, एएमआई ऑर्गेनिक्स, एक्रिसिल, गारवेयर हाई-टेक फिल्म्स, सस्तासुंदर वेंचर्स, एडीएफ फूड्स, टीएआरसी, ओपाला आरजी, यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स, पीसीबीएल और एडोर वेल्डिंग भी हैं। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News