निवेश

औंधे मुंह गिरा सेंसेक्स-सुनामी में बदली : गिरावट 4390 अंक तक बढ़ी

paliwalwani
औंधे मुंह गिरा सेंसेक्स-सुनामी में बदली : गिरावट 4390 अंक तक बढ़ी
औंधे मुंह गिरा सेंसेक्स-सुनामी में बदली : गिरावट 4390 अंक तक बढ़ी
  • भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार. बीएसई सेंसेक्स 4390 अंक भरभराया
  • एनएसई निफ्टी 1982 अंक टूटकर बंद

नई दिल्ली. 

आम चुनाव के रुझानों में सत्तारूढ़ भाजपा के बहुमत से दूर रहने के संकेत मिलने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई. इस दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगभग छह प्रतिशत टूट गए. यह किसी एक दिन में पिछले चार साल की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले सोमवार को तीन फीसदी से अधिक की तेज बढ़त के बाद मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 4,389.73 अंक या 5.74 फीसदी फिसलकर दो महीने के निचले स्तर 72,079.05 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 6,234.35 अंक या 8.15 फीसदी गिरकर लगभग पांच महीने के निचले स्तर 70,234.43 अंक पर आ गया था.

एक ओर देश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के वोटों की गिनती जारी है, तो वहीं दूसरी ओर जो रुझान आ रहे हैं, वो शेयर बाजार (Stock market) पसंद नहीं आ रहे. शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और ये देखते-देखते सुनामी में तब्दील हो गई. खबर लिखे जाने तक BSE Sensex 6000 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं NSE Nifty 1900 अंक से ज्यादा फिसल गया था.

शेयर बाजार में मंगलवार को शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 1700 अंक टूटकर ओपन हुआ था और दोपहर 12.20 बजे तक ये 6094 अंक की गिरावट लेते हुए 70,374 के लेवल पर आ गया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स करीब 1947 अंक की भारी गिरावट के साथ फिसलकर 21,316 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. Sensex 7.97 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि NIFTY 50 में 8.37 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

बीते कारोबारी दिन सोमवार को जहां सेंसेक्स 2500 अंक और निफ्टी 733 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था, वहीं आज उससे ज्यादा रफ्तार से दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है और BSE MCap के मुताबिक, उनकी करीब 30 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई है.

स्टॉक मार्केट में आई इस सुनामी के बीच BSE के 30 में से 29 शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच NTPC Share 19.68 फीसदी गिरकर 314 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा SBI Share में 16.76 फीसदी, PowerGrid Share 5.74 फीसदी, Tata Steel Share 9.99 फीसदी, Tata Motors Share 9.96 फीसदी, Bharti Airtel 9.84 फीसदी, Reliance 9.67 फीसदी और HDFC Bank का शेयर 6.18 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है.

अप्रत्याशित नतीजों से घरेलू बाजार में डर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा ‘आम चुनाव के अप्रत्याशित नतीजों ने घरेलू बाजार में डर पैदा किया. इस वजह से हाल में हुई भारी तेजी पलट गई. इसके बावजूद, बाजार ने भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन के भीतर स्थिरता की अपनी उम्मीद को बनाए रखा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News