निवेश
PNB ने दिया सीनियर सिटीजन को प्रणाम फिक्स्ड डिपॉजिट का तोहफा, यहां जानें फायदे
Paliwalwaniनई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक सीनियर सिटीजन को प्रणाम फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का तोहफा दे रहा है. इसमें 60 साल तक के भारतीय नागरिक निवेश कर सकते हैं. हाल ही में पीएनबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सीनियर सिटीजन के लिए इस स्कीम के बारे में जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि "60 साल की आयु प्राप्त करने पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए उच्च आरओआई का लाभ उठाएं. पीएनबी में निवेश करें प्रणाम सावधि जमा योजना का लाभ उठाने के लिए. ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करें: https://www.pnbindia.in/prospective-senior-citizen.html."
ध्यान रहे कि यह स्कीम 55 साल से ज्यादा और 60 साल की उम्र तक के लोगों के लिए है. वहीं टर्म डिपॉजिट के लिए खाता खोलते समय ब्रांच इनमें से किसी भी कागजात से उम्र की पुष्टि करेगा.
मिनिमम ₹100 कर सकते हैं निवेश
इच्छुक व्यक्ति ध्यान दें कि इसमें कम से कम 100 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल से निवेश किया जा सकता है. वहीं इसमें निवेश की अधिकतम सीमा Rs.1,99,99,999 है. डिपॉजिटर्स ध्यान दें कि उन्हें उनके ऑप्शन के आधार पर हर तिमाही साधारण ब्याज दर या मंथली छूट वाली दर पर ब्याज मिलेगा. ब्याज तिमाही आधार पर जोड़ा जाएगा और मैच्योरिटी पर देय होगा. अकाउंट में ब्याज हर कैलेंडर तिमाही के अंत में यानी 31/3, 30/6, 30/9 और 31/12 पर आएगा.
नहीं देनी होगी पेनाल्टी
अगर कोई डिपॉजिटर मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालना चाहता है तो बैंक अपने विवेक से जमा राशि को up to date ब्याज के साथ चुका सकता है. वहीं समय से पहले पैसे निकालने पर भी अगर डिपॉजिटर सीनियर सिटीजन हो जाते हैं तो पेनाल्टी नहीं देनी होगी. वहीं ज्यादा जानकारी के लिए पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर लॉगिन कर सकते हैं.