निवेश

Mutual Funds Scheme : सिर्फ एक बार करे निवेश और जीवन भर पाएं ₹12,000 मासिक पेंशन जानिए, लाइफ टाइम हो जाएगी बल्ले बल्ले

Pushplata
Mutual Funds Scheme : सिर्फ एक बार करे निवेश और जीवन भर पाएं ₹12,000 मासिक पेंशन जानिए, लाइफ टाइम हो जाएगी बल्ले बल्ले
Mutual Funds Scheme : सिर्फ एक बार करे निवेश और जीवन भर पाएं ₹12,000 मासिक पेंशन जानिए, लाइफ टाइम हो जाएगी बल्ले बल्ले

भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी ने एक बहुत ही शानदार पेंशन प्लान जारी किया है। आपको बतादे के इस पेंशन प्लान का नाम सरल पेंशन योजना हैं। इस पेंशन योजना में न्यूनतम वार्षिक 12,000 रुपये की पेंशन ली जा सकती है और वहीं अधिकतम कोई सीमा नहीं है। इसका मतलब यह के आप जितना ज्यादा प्रीमियम जमा करवायेंगे उतनी ही ज्यादा पेंशन की राशि आपको मिलेगी। आपको बतादे के एलआईसी ने इस नए सरल पेंशन प्लान को इस वर्ष 1 जुलाई 2021 को जारी किया है। एलआईसी के सरल पेंशन प्लान को लेने की उम्र की सीमा 40 साल से लेकर 80 साल तक तय की गई है।

पहला विकल्प

जैसा के हमने आपको बताये के एलआईसी सरल पेंशन प्लान के तहत आपको 2 विकल्प दे रही है। इसमें पहले विक्लप के अनुसार लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस का पहला विकल्प दिया जा रहा है। इस विकल्प के तहत जो व्यक्ति इस पेंशन प्लान को लेगा, उसकी मृत्यु होने बाद पेंशन बंद हो जाएगी और बेस प्रीमियम का भुगतान नॉमिनी को कर दिया जाएगा।

दूसरा विकल्प

दूसरे विकल्प में जॉइंट लाइफ के लिए भी पेंशन की सुविधा है। पति या पत्नी दोनों में से एक की मृत्यु के बाद दूसरे व्यक्ति को पेंशन मिलना जारी रहता है। आपको बतादे के इस विक्लप में किसी एक की मुर्त्यु भी हो जाये फिर भी पेंशन की राशि को कम नहीं किया जाता है। जब दूसरे पेंशनर की मृत्यु हो जाती है, तब नॉमिनी को बेस प्राइस प्रीमियम का भुगतान कर दिया जाता है।

पेंशन कब से शुरू होगी

एलआईसी के सरल पेंशन प्लान में पेंशन तुरंत शुरू होने की सुविधा है। इस प्लान में आपको विकल्प मिलता है कि आप कितने दिनों के बाद पेंशन राशि लेना चाहेंगे। पेंशन की राशि आपको प्रतिमाह , त्रैमासिक, छमाही और सालाना का विकल्प दिया जाता है। जैसे अगर आप न्यूनतम 12000 रुपये का बीमा प्लान लेते हैं, तो आपके पास विकल्प होगा कि आप चाहें तो साल में एक बार 12000 रुपये ले सकते है और अगर आप चाहे तो हर महीने 1000 रुपये ले सकते है ऐसे ही 3000 रुपये त्रैमासिक लें या फिर आप 6000 रुपये हर छह माह में भी लें सकते है।

अगर आप इस प्लान को लेना चाहते है तो आप इस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। अगर आप एलआईसी के सरल पेंशन प्लान लेना चाहते है तो आपको आपने आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नम्बर होना जैसे जानकारियां और प्रमाण पत्र आपके साथ होने चाहिए।अगर आप यह प्लान को लेना चाहते हो तो हम आपसे निवेदन करते है के आप इसकी सभी जानकारी आपके नजदीकी एलआईसी के ऑफिस जा के। ऐसा हो सकता है के हमारी दी गई जानकारी में कुछ गलतिया हो।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News