निवेश
Multibagger stocks 2022 : इस 33 रुपये वाले स्टॉक ने 21 दिन में 1 लाख को बना दिया 3.39 लाख रुपये
Paliwalwani
नई दिल्ली. पिछले एक महीने में कई शेयरों ने निवेशकों को बंपर फायदा दिलाया है. शेयरधारकों को 100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न मिला है. अगर आप भी पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो इस तरह के शेयर्स को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकते हैं. इंडियन मार्केट में मल्टीबैगर शेयर्स की लिस्ट देखें तो इसमें स्मॉलकैप और मिडकैप सभी तरह शेयर्स शामिल हैं.
आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने मात्र 21 कारोबारी सत्रों में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. ये स्टॉक है ए.के. स्पिनटेक्स (AK Spintex) का. इस टेक्सटाइल स्टॉक में पिछले एक महीने से जबरदस्त तेजी है और आज भी इसमें 4.99 फीसदी की बढ़त रही.
21 दिन में दिया 239.25% रिटर्न
इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 3 जनवरी 2022 को 33.50 रुपये थी जो 1 फरवरी 2022 को क्लोजिंग भाव 113.65 रुपये रही. यानी इसने सिर्फ 23 कारोबारी सत्र में अपने शेयरधारकों को 239.25 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
वहीं, पिछले 6 महीने में AK Spintex स्टॉक की कीमत 22 रुपये (2 अगस्त 2021 क्लोजिंग भाव) से बढ़कर 113.65 रुपये (1 फरवरी 2022 क्लोजिंग भाव) तक पहुंच गई. इस दौरान इस स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 416.59 फीसदी का रिटर्न दिया है.