निवेश

सस्ता हुआ घर और गाड़ी लेना, ये सरकारी बैंक दे रहा सबसे सस्ता लोन - 1 लाख पर सिर्फ 632 रुपए EMI

Paliwalwani
सस्ता हुआ घर और गाड़ी लेना, ये सरकारी बैंक दे रहा सबसे सस्ता लोन - 1 लाख पर सिर्फ 632 रुपए EMI
सस्ता हुआ घर और गाड़ी लेना, ये सरकारी बैंक दे रहा सबसे सस्ता लोन - 1 लाख पर सिर्फ 632 रुपए EMI

नई दिल्ली। त्यौहार के सीजन से पहले बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन और ऑटो लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। BOI ने होम लोन की ब्याज दरों में 35 बेसिस पॉइंट्स (1 प्रतिशत= 100 बेसिस पॉइंट्स) और वाहन ऋण ही ब्याज दरों में 0.50 फीसद कमी की है। इस कटौती के बाद बीओआई का होम लोन दर 6.50% से शुरू होगा। वह व्हीकल लोन घटकर 6.85 प्रतिशत रह गई है। बैंक के कहा कि नई दरें 18 अक्टूबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक लागू रहेगी। नए लोन और ट्रांसफर वाले ग्राहक भी कम दरों का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा बीओआई ने होम और ऑटो लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज को माफ कर दिया है।

यह भी पढ़े : Old Coin Collection : बेकार न समझे इन पुराने सिक्को को, घर बैठे बना सकते है आपको लाखो का मालिक

यह भी पढ़े : 10 करोड़ में बिका 1 रुपये का ब्रिटिश इंडिया के समय का सिक्का : इस तरह बेचे अपने पुराने सिक्के

ट्वीट कर दी जानकारी

बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कहा कि अधिक जानकारी के लिए 8010968305 पर मिस्ड कॉल दें। होम लोन के लिए और व्हीकल लोन के लिए लिखकर 7669300024 पर एसएमएस करें।

यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट में नाम संशोधन और दर्ज करवाना करवाना हुआ आसान

यह भी पढ़े : SBI ने किया बड़ा ऐलान : खत्म किए सभी चार्जेस, जानिए कितना होगा फायदा

इन बैंकों ने भी कम किया ब्याज दर

एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यस बैंक और कोटक महिंद्रा ने भी होम लोन की दरों में छूट दी है। स्टेट बैंक की ब्याज दर 6.70% से शुरू होती है। पीएनबी की न्यूनतम ब्याज दर 6.60% है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने विशेष ऑफर के तहत होम और वाहन लोन में कटौती कर 6.75 प्रतिशत कर दिया है।

यस बैंक ने भी फेस्टिव ऑफर के तहत न्यूनतम होम लोन ब्याज घटाकर 6.7 प्रतिशक कर दिया है। वह वेतनभोगी महिलाओं को घर खरीदनें पर अतिरिक्त छूट दे रहा है। कोटक महिंद्रा 6.5 प्रतिशत और आईसीआईसीआई 6.7 प्रतिशत दर पर लोन दे रहा है।

यह भी पढ़े : DIWALI FESTIVAL 2021 : इस साल दुर्लभ संयोग में मनाया जाएगा दिवाली का त्योहार, जानिए लक्ष्मी पूजा का शुभ महूर्त

यह भी पढ़े : इन गलतियों को करने से बचे, ये आपको दरिद्र बना सकती है...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News