इंदौर

Singapore cruise : राजशाही होटल के पूर्व मालिक की पत्नी की क्रूज़ से गिर कर हुई मौत

Paliwalwani
Singapore cruise : राजशाही होटल के पूर्व मालिक की पत्नी की क्रूज़ से गिर कर हुई मौत
Singapore cruise : राजशाही होटल के पूर्व मालिक की पत्नी की क्रूज़ से गिर कर हुई मौत

इंदौर :

इंदौर की महिला की सिंगापुर के क्रूज (Singapore cruise) से लापता होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि समुद्र में डूबने से रीता साहनी की मौत हो गई है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि रीता साहनी अपने पति राकेश साहनी के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए मलेशिया और सिंगापुर घूमने गई थीं.

रीता साहनी के लापता होने की जानकारी रीता के बेटे ने ट्वीट कर दी और बेटे ने ट्वीट में विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मदद की गुहार भी लगाई थी. बेटे ने विदेश मंत्री जयशंकर को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘मेरी माँ सिंगापुर से रॉयल कैरिबियन क्रूज़ में यात्रा कर रही थी. वह आज सुबह से जहाज से लापता है. क्रूज़ कर्मचारी कह रहे हैं कि वह समुद्र में कूद गई, लेकिन उन्होंने हमें कोई फुटेज नहीं दिखाया और अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

ये घटना सोमवार की है. लापता महिला रीता साहनी और उनके पति राकेश साहनी स्पेक्ट्रम ऑफ द सीज पर सवार होकर पेनांग से सिंगापुर वापस जा रहे थे. स्थानीय रिपोर्ट में कहा गया है कि इस जोड़े की चार दिन की यात्रा का सोमवार को आखिरी दिन था. वहीं ”द स्ट्रेट्स टाइम्स” की मंगलवार को छपी खबर के मुताबिक जब राकेश रात में सोकर उठे तो उन्होंने अपनी पत्नी को अपने कमरे से गायब पाया था. 

उन्होंने अपनी पत्नी को क्रूज पर ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन वो उन्हें कहीं नहीं मिली. बाद में उन्होंने जहाज के दल को इस बात की सूचना दी. रीता साहनी (64) और उनके पति राकेश साहनी (70) सिंगापुर में ‘स्पेक्ट्रम ऑफ द सीज’ क्रूज से पेनांग से सिंगापुर लौट रहे थे. राकेश साहनी इंदौर के राजशाही होटल से जुड़े रहे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News