Saturday, 05 July 2025

इंदौर

श्री संजय शुक्ला अपडेट : कांग्रेस विधायक ने की कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बड़ी पहल, 200 बिस्तर का हॉस्टल में करो उपचार

Pulkit Purohit-Ayush Paliwal
श्री संजय शुक्ला अपडेट : कांग्रेस विधायक ने की कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बड़ी पहल, 200 बिस्तर का हॉस्टल में करो उपचार
श्री संजय शुक्ला अपडेट : कांग्रेस विधायक ने की कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बड़ी पहल, 200 बिस्तर का हॉस्टल में करो उपचार

इंदौर । इंका नेता श्री सर्वेश तिवारी ने पालीवाल वाणी को बताया कि कांग्रेस के विधायक श्री संजय शुक्ला ने कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार के द्वारा इंदौर के प्रभारी बनाए गए मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के समक्ष कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए बड़ी पहल कर दी है। कांग्रेस विधायक ने अपना 200 बिस्तर का हॉस्टल इन मरीजों के उपचार के लिए देने का प्रस्ताव किया है। सिलावट से आज शाम रेसीडेंसी कोठी पर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कोरोना के संक्रमण की गंभीर स्थिति को लेकर मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, कांग्रेस नेता राजेश चोकसे, शेख अलीम, चिंटू चौकसे, शैलेष गर्ग आदि शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल के द्वारा इंदौर शहर में हर दिन बिगड़ते हालात की जानकारी देते हुए यहां कोरोना का नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से गंभीर प्रयास किए जाने के लिए आवाज उठाई गई। इस बैठक में कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि इस समय कोरोना के मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहे हैं । ऐसे में यह आवश्यक है कि राज्य सरकार हस्तक्षेप करें और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अस्थाई अस्पताल शुरू किए जाएं । कांग्रेस विधायक शुक्ला ने अपना 200 बिस्तर का हॉस्टल कोरोना मरीजों के लिए देने की पहल की है । शुक्ला ने कहा कि जब भी महामारी की स्थिति बनती है तो नेताओं के द्वारा अपने राजनीतिक लाभ के लिए दौरे करने और फोटो खिंचवाने का काम किया जाता है। महामारी से पीड़ित व्यक्ति की मदद करने के लिए नेता व्यक्तिगत रूप से कभी आगे नहीं आते हैं। इस मिथक को तोड़ने के लिए शुक्ला ने कहा कि सांवेर रोड पर उनका 200 बिस्तर वाला सागर हॉस्टल है। अभी शैक्षणिक संस्थान बंद होने के कारण यह हॉस्टल पूरी तरह से खाली है। शुक्ला के द्वारा इस हॉस्टल को प्रशासन को कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए देने की पहल की है।

● मरीजों के इलाज की दवाई और भोजन की व्यवस्था

शुक्ला ने कहा कि इस हॉस्टल को यदि प्रशासन कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए उपयोग करने हेतु लेता है तो इस हॉस्टल में जिन मरीजों को रखा जाएगा, उन मरीजों के इलाज की दवाई और भोजन की व्यवस्था उनकी ओर से की जाएगी । इस कार्य में लगने वाला सारा खर्च विधायक के द्वारा अपनी ओर से किया जाएगा। यह पहला मौका है जब किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा पीड़ित जनता की मदद करने के लिए इस तरह का प्रस्ताव  सौंपा गया है। 

●  हर दिन लगे योग का पीरीयड 

इसके साथ ही शुक्ला ने यह कहा कि विभिन्न विद्यालयों के द्वारा इस समय ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गई है। इस क्लास में यह अनिवार्य कर दिया जाए कि हर दिन ऑनलाइन ही पीटी का एक पीरियड हो । इसके साथ ही योग का भी एक पिरीयड रखा जाए । यह पीरियड  हर कक्षा के लिए रखा जाए ।साथ ही नये शेक्षणिक सत्र में बच्चों की कॉपी किताबो की होम डिलेवरी की व्यवस्था की जाए ।

●  क्वॉरेंटाइन सेंटर खोले जाएं 

इस बैठक में विधायक शुक्ला ने यह भी कहा कि शहर के सभी बड़े होटल और मैरिज गार्डन में पूर्व की तरह क्वॉरेंटाइन सेंटर खोल दिया जाना चाहिए । इसमें कम संक्रमित व्यक्तियों को रखकर उनका उपचार कर उन्हें स्वस्थ किया जाना चाहिए । इससे अस्पतालों पर भड़का हुआ दबाव भी कम होगा और व्यक्ति आसानी से स्वस्थ हो सकेंगे। 

●  85 वार्डो में  पैरामेडिकल स्टाफ की टीम नियुक्त की जाए

शुक्ला ने प्रभारी मंत्री से कहा कि जिस तरह इंदौर नगर निगम में 85 वार्ड है उन सभी वार्डो में एक डॉक्टर दो नर्सो का पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त किया जाए जो घर घर जाकर लोगों की बीमारी का पूछे और कोरोना पीड़ितों का शुरुआती स्टेज पर ही ईलाज प्रारंभ कर सके ।

●  कैशलेस कार्ड हॉस्पिटलों को चालू करने का आदेश दे

आज कोरोना इलाज़ का खर्च हर परिवार पर भारी पड़ रहा है और जिन्होंने मेडिक्लेम पॉलिसी बनवा रखी है उन परिवारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,अतः हॉस्पिटलों को आदेश जारी करे की मेडिक्लेम पॉलिसी वालो को रियायत दी जाए

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News