इंदौर
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज बजरंग मंडल इंदौर द्वारा हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल को मनाया जाएगा
Anil Bagoraइंदौर :
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज बजरंग मंडल 44 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव पर गुरूवार दिनांक 6 अप्रैल 2023 को श्री हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा.
दिनांक 5 अप्रैल 2023 बुधवार को श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज रामायण मंड़ल द्वारा भव्य संगीतमय सुंदरकाण्ड का पाठ शाम 7 : 00 बजे से प्रारंभ होगा जो देर रात्रिकालिन तक चलेगा. दिनांक 6 अप्रैल 2023 गुरूवार को हनुमान लाला का श्रृंगार एवं भव्य महाआरती शाम 6 : 00 बजे से प्रारंभ होगी. तद्पश्चात शाम 7 : 00 से रात्रि 11 : 00 बजे तक प्रभु प्रसादी का दौर चलता रहेगा.
समाजजन काफी उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं, उस दौरान सभी एक ही स्वर में जय श्री राम और जय बजरंगी के उद्घोष के साथ प्रभु प्रसादी ग्रहण के दौरान श्रम दान करते हुए दिखाई देगे. कार्यक्रम आयोजक श्रीराम जी के निर्देश पर श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज बजरंग मंडल इंदौर के तत्वाधान में 26 वर्षों से सफलता पूर्वक सतत् आयोजन संचालित किया जा रहा हैं. आयोजन को लेकर समाज में काफी सराहनीय चर्चा हो रही हैं.
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज बजरंग मंड़ल के आयोजन में समाजजन काफी उत्साह पूर्वक अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर अपने आपको धन्य समझते हैं. हनुमान जयंति के अवसर पर सभी समाज बंधुओं एवं अतिथियों का स्वागत श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर, श्री पालीवाल समाज बजरंग मंडल 44 श्रेणी इंदौर, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज रामायण मंड़ल के द्वारा किया जाएगा.
● आयोजक : अयोध्यापति श्री रामजी
● विशेष आग्रह : प्रभु प्रसादी में व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा सके, इसलिए प्रत्येक घर कार्ड वितरित किए गए. सभी सदस्यों को कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है. श्री हनुमान जन्म महोत्सव कार्यक्रम श्री चारभुजानाथ मंदिर, श्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी परिसर, 42, महाराणा प्रताप मार्ग इंदौर पर आयोजित किया जा रहा है.
● नोट : प्रभु प्रसादी में एक परोसगारी कर प्रभु सेवा का लाभ अवश्य लिजिए.
● अवश्य पधारे : श्री पालीवाल बजरंग मंडल द्वारा प्रति मंगलवार शाम 6.45 बजे महाआरती में समाज बंधुओं जरूर पधारे.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- Anil bagora...✍️
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
● विशेष टीप : अगर आपके काम में लगातार बाधाएं आ रही हैं और तमाम कोशिशों के बावजूद काम नहीं बन रहा है, तो हनुमान जयंती के दिन श्री बजरंगबली को इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं.