इंदौर
श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा आज ध्वज वितरण कर दीप प्रज्वलन किया
विनोद गोयलइंदौर : (विनोद गोयल...) अग्रसेन चौराहे पर आज हिंदुस्तान की शान तिरंगा ध्वज का वितरण सभी को किया गया ताकि सभी अपने अपने घर और कार्यस्थल पर और गाड़ियों पर ध्वज लगाया जा सके, आम जनों ने अत्यंत रुचि दिखाते हुए तिरंगा लिया गया करीब 1600 झंडे बाटे गये. कार्यक्रम राजेश जी बंसल पंप की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें महामंत्री पवन जी सिंघल क्रेन और विष्णु जी बिंदल ने सभी को अपने हाथ से झंडे वितरित किए.
महाराजा अग्रसेन जी को तिरंगा माला नारायण जी अग्रवाल 420 पापड़ और शैलेश जी गर्ग द्वारा पहनाई गई. कार्यक्रम में महाराज अग्रसेन जी के आगे दीप प्रज्वलन भी किया. इस दौरान अरविंद अग्रवाल वेलुआर, प्रयोग गर्ग, पिंकी अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल, राधा अग्रवाल, राजेश मित्तल मालवा मिल, संदीप गोयल ऑटो, पी डी गर्ग पप्पू, दिनेश बंसल जूनी इंदौर उपस्थित थे. कार्यक्रम प्रभारी मनोज बंसल पंप, शीतल संजय तोड़ीवाला, दीप्ति अग्रवाल ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की बागडोर संभाली.
विनोद जी अग्रवाल, कुलभूषण जी मित्तल कुक्की, अरविंद जी बागड़ी, संजय जी बांकड़ा, किशोर जी गोयल, संतोष जी गोयल, गोविंद सिंघल मामा द्वारा इस अवसर सभी को बधाई दी गई. अग्रसेन सेवा संगठन से बालकिशन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मुकेश बृजवासी, रेखा गर्ग, रूपाली अग्रवाल, लीना बंसल, दीपक गर्ग, नितेश बंसल, मीना गोयल, विशाल अग्रवाल, रितेश बंसल, कत कमलेश गर्ग, रितेश राजवंशी, रानी अशोक अग्रवाल, अग्रसेन क्लब से आशीष मित्तल, पूजा अग्रवाल, अग्रमनच से आशीष गोयल, अन्नपूर्णा संघ से संगीता गुप्ता, महिला प्रगति क्लब से अनीता ऐरन, अग्र लक्ष्मी सेवा कुंज से स्वाति गोयल, जय अग्रसेन ग्रुप से रितेश अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, तरुण बंसल, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा से दिनेश जिंदल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, अग्रसेन दरबार से सचिन अग्रवाल और समाज बंधु लीला अग्रवाल, शर्मिला अग्रवाल, राखी अग्रवाल आदि समाजजन बड़ी संख्या में उपस्तीथ हुए.