इंदौर

नागझिरी काटकुट में आयोजित सत्संग भंडारे वृक्ष रोपण का आयोजन

indore meri pehchan
नागझिरी काटकुट में आयोजित सत्संग भंडारे वृक्ष रोपण का आयोजन
नागझिरी काटकुट में आयोजित सत्संग भंडारे वृक्ष रोपण का आयोजन

इंदौर. आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक तू ही गुरुद्वार में नागझिरी काटकुट में आयोजित सत्संग भंडारे वृक्ष रोपण का भी आयोजन हुआ. गुरुद्वार में इंदौर में आए पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल जी ने एक तू ही जयगुरूदेव महाराज साहेब से आशीर्वाद लेकर उन के साथ देश को खुशाल बनाने और प्रदुषण मुक्त करने के लिए गुरुद्वार में पांच वृक्ष को लगाय. 

गांव के लोगों के लिए शिक्षा और स्वास्थ परिक्षण शिविर आयोजित करने का वचन दिया. एक तू ही जयगुरूदेव महाराज साहेब ने सभी जीव पर दया और प्यार के लिए जोर दिया. आज देश मे प्रेम भाई चारे की सब से ज़्यादा जरुरत है, एक तू ही जयगुरूदेव प्रेम की मूरत और दया के सागर है. ऐसा दिलीप राजपाल जी ने अपने उद्बोधन में बोला. 

एक तू ही वर्ल्ड नैचुरल मेडिटेशन रिसर्च सेंटर में बाल योगी मौनी ब्रह्मचारी श्री यशवर्धन महाराज साहेब ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और युगांतर बाल सेवा समिति की अध्यक्ष मां साध्वी श्री अनंता देवी ने भजन गा कर और अपने प्रवचनों से भक्तों को भाव विभोर किया है. राजपाल जी के साथ आए समाज सेवी राहुल निहोरे जी, सुखदेव खबरीकर, जानकी लाल पटरियां, सुनील शर्मा, किशन भालसे ने भी अपने विचार प्रकट किया. 

अंत में आभार प्रकट किया सभी भक्तों का जिन्होंने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News