इंदौर

तीन दिनों से लापता हैं संभ्रांत घर का बालक रूद्राश जोशी-सोशल मीडिया पर जानकारी वायरल

Paliwalwani
तीन दिनों से लापता हैं संभ्रांत घर का बालक रूद्राश जोशी-सोशल मीडिया पर जानकारी वायरल
तीन दिनों से लापता हैं संभ्रांत घर का बालक रूद्राश जोशी-सोशल मीडिया पर जानकारी वायरल

इंदौर. पालीवाल समाज के संभ्रांत परिवार का नाबालिग बालक 12 जुलाई 2021 की शाम से घर से अचानक गायब हो गया. परिजनों ने रूद्राश जोशी (उम्र 17 वर्ष) को ढुंढ़ने के लिए काफी प्रयास किए. जब कहीं ना मिला तो बालक के लापता होने की जानकारी परिजनों ने थाना तुकोगंज में गुमशुदगी दर्ज कराई. जिसका अब अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका. थक-हार कर परिजनों ने सोशल मीडिया पर जानकारी प्रसारित कर अब उसे तलाशा जा रहा हैं. रुद्राक्ष के पिता भी दवा कारोबारी हैं. रुद्राश जोशी के परिजनों ने तुकोगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई हैं. पुलिस जांच ने मामले की जांच तेज कर दी. पालीवाल समाज के साथियों ने भी पालीवाल वाणी के माध्यम से जानकारी प्रसारित करने का अनुरोध किया था. अगर किसी भी व्यक्ति को दिखे तो कृपया करके मोबाईल नंबर 7569999995 एवं 8518885050 या नजदिकी थाने पर सुचना प्रदान करें.

अभी-अभी : देर रात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूद्राश जोशी की लोकेशन जयपुर के आस-पास होने की जानकारी प्राप्त हो रही हैं. अगर जयपुर में किसी भी व्यक्ति को दिखे तो तुरंत सूचना देकर परिजनों की मदद करें.

तीन दिनों से लापता हैं संभ्रांत घर का बालक रूद्राश जोशी-सोशल मीडिया पर जानकारी वायरल

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News