इंदौर
Paliwal News : पालीवाल समाज में तुलसी विवाह महोत्सव
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. श्री तुलसी विवाह महिला समिति इंदौर के तत्वाधान में पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर में विराजमान माँ अन्नपूर्णा परिसर में तुलसी विवाह महोत्सव आज विक्रम संवत् 2081, कार्तिक शुक्ल एकादशी, मंगलवार 12 नवंबर 2024 को आयोजित किया जा रहा है. आयोजित श्री तुलसी जी संग श्री शालिगराम जी के शुभ विवाह में आप सभी परिजनों के साथ सादर आमंत्रित हैं.
श्री तुलसी विवाह महिला समिति इंदौर के द्वारा आज बिदाई 4.30 बजे एवं महाप्रसादी (फरियाली) दोपहर 12.00 बजे से 4.00 बजे तक वितरित की जा रही है. कार्यक्रम श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर पर आयोजित हो रहा है, इस मौके पर समाजजनों का समूह आयोजन में मौजूद रहकर कार्यक्रम की गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज करा रहा हैं. वहीं मातृशक्ति पूजा-अर्चना करती हुई दिखाई दी.