इंदौर
पालीवाल समाज पालिया के श्री ओमप्रकाश दवे का देवलोक गमन
Vishal Purohit-Ashish Joshiइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी पालिया के श्री ओमप्रकाश पिता चंद्रशेखर जी दवे (गांव. बामन टुंकड़ा) का आज दिनांक 26 सितंबर 2020 शनिवार को देवलोक गमन हो गया है। आप सर्वश्री बालकिशन दवे, शंकरलाल दवे, सुभाष दवे, मुन्नालाल दवे के भाई थे। उक्त जानकारी पालीवाल जय अंबे ग्रुप के श्री अखिलेश जोशी इंदौर, श्री धर्मेन्द्र भवानीशंकर जी दवे-भोपाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● शोकाकुल परिवार : कपिल, अखिलेश, मिथिलेश, योगेश, आयुष एवं बामन टुंकड़ा दवे परिवार
● निज निवास : पालिया रेल्वे स्टेशन के समाने कारखाना मध्यप्रदेश
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Vishal Purohit-Ashish Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406