इंदौर
श्री जितेन्द्र पुरोहित बने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के कानुनी सलाहकार
Vishal Purohit-Pulkit Purohitइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा तरूणाई, अभिभाषक श्री जितेन्द्र पिता रामचंद्र जी पुरेहित (ग्राम. तीरों का धायलां) को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश सचिव यूथविंग, मध्यप्रदेश के श्री अभिनव सिंह पंवार की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी श्री कुमार संदीप सर की सहमति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रणधीर कुमार ने ब्लॉक कानूनी सलाहकार इंदौर 2-इंदौर मध्यप्रदेश के रूप में मनोनीत किया। श्री जितेन्द्र पुरोहित को उनकी योग्यता, कार्यानुभव एवं समाजसेवा सेवा के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए मनोनित करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो आशा करता है कि ब्यूरो के उद्देश्यों पर कार्य करते हुए ब्यूरो का नाम गौरावान्वित करेंगे। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (रजि. 0483/2017 मुख्य कार्यालय नई दिल्ली) नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है एवं मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993, भारत सरकार के तहत मानवाधिकार की प्रचार-प्रसार एवं रोकथाम के लिए समाजहित में काम करता है। श्री जितेन्द्र पुरोहित के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो में ने स्वागत किया। श्री जितेन्द्र पुरोहित के मनोनित होने पर पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी समूह, संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल गौरव, पालीवाल किरण, पालीवाल सखी, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री सांवरिया रामायण मंडल, पालीवाल बजरंग मंडल, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, श्री चारभुजा भक्त मंडल, श्री चारभुजा सेवा मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, सर्व शक्तिमान सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए हम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Vishal Purohit-Pulkit Purohit...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406