इंदौर
विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता अभियान के तहत लकी-ड्रॉ
Paliwalwani
इंदौर : विधायक श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता अभियान सतत् चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत नवंबर में “वैक्सीन लगवाओ... ईनाम में 50,000 के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स सहित 3 लाख तक के ईनाम पाओ” के लकी-ड्रॉ से हुई थी. मकसद साफ था अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक करना. इसका परिणाम यह हुआ कि इंदौर में सबसे पहले विधायक आकाश विजयवर्गीय की विधानसभा का वार्ड-57 संपूर्ण वैक्सीनेट हुआ. विधायक आकाश और उनकी टीम ने लगातार क्षेत्र में ज़मीनी स्तर पर अभियान चलाया ओर लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक वैक्सीन सेंटर खोले गए ताकि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को इंतजार ना करना पड़े. नवंबर 2021 में शुरू हुए लकी-ड्रॉ के कूपनों को आज भाजपा कार्यालय पर खोल विजेताओं के नाम घोषित किया गए. जिसमें पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स जीतने वाले भाग्यशाली विजेता वार्ड 57 देवी अहिल्या मार्ग से ब्रजेश वर्मा, वार्ड 75 पालदा से निशा, वार्ड 53 आजाद नगर से शहनाज़ परवीन, वार्ड 64 त्रिवेणी नगर से गुरुलाल देवडे और वार्ड 16 नया बसेरा के शांताराम बोदडे के नाम घोषित किया गए. विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा अभी सिर्फ विजेताओं के नामों की घोषणा हुई है जिन्हें बाद में मुख्यमंत्री जी या वरिष्ठ मार्गदर्शक के हाथों पुरस्कार वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ बीएस सैत्या जी, डॉ आशुतोष शर्मा जी ज़ोनल चिकित्सा अधिकारी, डॉ तरुण गुप्ता जी टीकाकरण अधिकारी, मीडिया के साथीगण, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए.