इंदौर
indoremeripehchan : श्रीमती मीना डागोर प्रभारी राज्य उपाध्यक्ष इंदौर ने किया ध्वजारोहण
indoremeripehchan.in
इंदौर. भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश इंदौर ने 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस हर्ष उल्लास से मनाया. इस अवसर पर श्रीमती मीना डागोर प्रभारी राज्य उपाध्यक्ष इंदौर ने किया ध्वजारोहण. इस मौके पर सभी ने देश, समाज संगठन, के लिए अपने विचार व्यक्त किए.
स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व कार्यक्रम में ASOC श्री मनोज पटेल इंदौर,पदाधिकारी व अधिकारी गण श्री राकेश डागोर, श्री रमाकांत शर्मा, श्री प्रमोद जाट श्री प्रमोद गंगराड़े, श्री मुकेश राय, श्री भूपेंद अडसूडे, श्री दिलीप मेहता, श्री प्रदीप मोठ, पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक श्री अनिल बागोरा, श्रीमती वैजयंती, गहलोत, श्री कमलेश पंडित, श्री योगेश जोशी, श्री राजेश नरगैर, श्री मेहुल जायसवाल, श्री रामगोपाल राठौर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन श्री धीरज प्रसाद सोनी ने किया, आभार श्री मनोज पटेल ASOC इंदौर ने माना.