Sunday, 17 August 2025

इंदौर

indoremeripehchan : श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल इंदौर द्वारा आयोजित श्रावण महोत्सव के आयोजन में जोशी परिवार हुआ शामिल

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल इंदौर द्वारा आयोजित श्रावण महोत्सव के आयोजन में जोशी परिवार हुआ शामिल
indoremeripehchan : श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल इंदौर द्वारा आयोजित श्रावण महोत्सव के आयोजन में जोशी परिवार हुआ शामिल

महेश जोशी

इंदौर.

श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल के तत्वाधान में विगत 6 वर्षों से निरंतर श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर, मध्य प्रदेश में श्री चारभुजना नाथ मंदिर परिसर में विराजमान प्राचीन श्री संगमेश्वर महादेव जी का श्रावण मास के पावन अवसर पर आचार्य श्री विजय पुरोहित (ग्राम. बड़ा भाणुजा) के सान्निध्य और श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल के परम भक्त श्री सुरेश भोलीराम जी दवे के मार्गदर्शन में निरंतर समाज सदस्यों द्वारा रुद्राभिषेक के आयोजन की इस कड़ी में विशेष रूप से श्री प्रेमनारायण पिता ब्रह्मलीन चंपालाल जी जोशी (ग्राम. बामन टुंकड़ा) के परिजनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. 

श्रावण महोत्सव पर जोशी परिवार ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर महाआरती के साथ अभिषेक में भाग लिया. श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल की ओर से पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के द्वारा सभी धार्मिक सदस्यों ने अपना-अपना उल्लेखनीय योगदान देकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं. श्रावण महोत्सव में प्रतिदिन समाजजनों के साथ-साथ श्री संगमेश्वर महादेव भक्तों का जनसैलाब ने दर्शन लाभ लिए. श्री संगमेश्वर महादेव को विभिन्न आकर्षण रूप में साज सज्जा कर प्रतिदिन प्रसाद का भोग लगाकर आरती की गई. 

वहीं प्रतिदिन आयोजन में भाग लेने वालों में श्री कैलाश मंगनीराम जी त्रिवेदी (ग्राम. वागड़) एवं विशेष रूप से पालीवाल समाज के भामाशाह श्री चंद्रशेखर पालीवाल (चंदू भैया), पालीवाल एंड संस, मुंबई एवं भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण जी पुरोहित द्वारा अपने परिजनों के साथ श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सावन माह महोत्सव के दौरान अभिषेक किया. इस मौके पर मंडल के सभी सदस्य शामिल हुए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News