इंदौर

Indore news : विधानसभा क्रमांक 4 के वार्ड 66 का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

Anil Bagora
Indore news : विधानसभा क्रमांक 4 के वार्ड  66 का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
Indore news : विधानसभा क्रमांक 4 के वार्ड 66 का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

इंदौर. विधानसभा क्रमांक 4 के वार्ड 66 मे भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया उसके पश्चात कन्या पूजन कर सम्मेलन का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी ने कहां की ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट करने के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे कि वोट प्रतिशत बड़े, साथ ही बूथ पर टोली से निवेदन किया  की घर-घर जाकर संपर्क करें साथ ही उन परिवारों से मिलकर उनको अपना बनाएं जिनकी मानसिकता कांग्रेस वाली है क्योंकि कांग्रेस खत्म हो चुकी है उनको भी भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का काम करें। और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ताओं को करना है।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहा कि संगठन और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ हर वर्ग के लोगो को मिला है इसको लेकर लोगों में जनजागरण चलाया जाना चाहिए।

सम्मेलन में सिंधी समाज की पंचायतें जिसमें विशेष रूप से जेकमाबाद, लाड़काना पंचायत सबर पंचायत कंधकोट पंचायत, बलूचिस्तान पंचायत, साहीनी पंचायत, सोनारा समाज पंचायत, महापंचायत, शिकरपुर पंचायत, कहय्यालाल पंचायत मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव,पार्षद श्रीमती कंचन गिदवानी, श्री अजय शिवानी, गोपाल दास परियानी,मनोहर लाल मोटवानी,रामचंद्र मंगलानी,डॉक्टर रामचंद्र बजाज,योग गुरु गीता जेठवानी,लालचंद भाटानी,दयाल बजाज, पृथ्वी चंदन शिव,पवन ओछानी,सुनील केसवानी संजय पंजाबी,प्रशांत बिजलानी वार्ड के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News