इंदौर
Indore news : इंदौर में घर से निकलने में डरती हैं महिलाएं : 3 दिन में नशे का करोबार होगा बंद : कैलाश विजयवर्गीय
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की सुरक्षा व्यवस्था कितनी कमजोर हो गई है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि शहर की महिलाएं नगरीय प्रशासन मंत्री का घेराव कर कह रही हैं कि शहर में निकलने में डर लगता है. दरअसल इंदौर में बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे थे, तभी महिलाओं ने उन्हें घेर लिया.
महिलाओं ने विजयवर्गीय से कहा कि इलाके में चल रहे, नशे के कारोबार और बढ़ते अपराधों के चलते उन्हें रात में निकलने में डर लगता है. इसके बाद मंत्रीजी का गुस्सा पुलिस पर फूटा.
बता दें प्रदेश में 2018 से 2020 को छोड़ बीते 21 साल से बीजेपी की ही सरकार है. परदेशीपुरा की महिलाओं ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से शिकायत की कि इलाके में नशे का कारोबार बढ़ रहा है. जिससे वे असुरक्षित महसूस कर रही हैं. वे घर से निकलने और बाजार जाने से भी डरती हैं. महिलाओं ने नशे के कारोबार के खिलाफ विरोध जताते हुए मंत्री विजयवर्गीय से इसे खत्म करने की मांग की.
विजयवर्गीय ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने परदेसीपुरा पुलिस को चेतावनी दी. तीन दिन में नशे का कारोबार बंद करो, वरना चौथे दिन सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा अगर कोई नेता फोन कर नशा करने वाले या बेचने वाले को बचाने की कोशिश करता है, तो थाना प्रभारी सीधे मुझसे संपर्क करें. यदि मंच पर बैठा कोई भी व्यक्ति इस धंधे में शामिल पाया गया, तो उसकी सिफारिश नहीं मानी जाएगी.
विधानसभा-1 को मिली इन कार्यों की सौगात
विधानसभा-1 को मिली इन कार्यों की सौगात भागीरथपुरा पुल से तेजाजी मंदिर-सांई मंदिर-एम.आर-4 तक 13 करोड़ की लागत से 60 फीट चौड़ी सडक, लाईट, नर्मदा, ड्रेनेज निर्माण• सांई मंदिर से मैन रोड शिव मंदिर रफेली तक सड़क-नर्मदा लाईन ड्रेनेज लाईन निर्माण• सामुदायिक भवन शिव मंदिर रफेली नव निर्माण• सांई मंदिर से बावडी सड़क निर्माण• आर्य समाज से खटीक समाज धर्मशाला तक सड़क निर्माण• जनता चौराहा केदार जी योगी- विजयेश्वर महादेव मंदिर तक सड़क निर्माण• जैन मिठाई से लाहिया कंट्रोल सड़क निर्माण• मामा जी की धर्मशाला से कालु दादा के बाडे तक ड्रेनेज एवं नर्मदा पानी की लाईन डालना• डिम्पल जी शर्मा क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं नर्मदा लाईन• दीपेश विद्यालय के पीछे ड्रेनेज एवं सीमेण्ट कांक्रीट• महावीर विद्यालय, शुक्ला जी गली, रफेली शिव मंदिर, सामुदायिक भवन में पेवर ब्लाक लगाना.