इंदौर
Indore News : अखंड धाम के संतों और भक्तों ने किया ब्रह्मलीन रमेशजी अग्रवाल को याद
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. वरिष्ठ समाजसेवी एवं बिजासन रोड स्थित प्राचीन अविनाशी अखंड धाम आश्रम ट्रस्ट के संरक्षक ब्रह्मलीन रमेशचंद्र अग्रवाल के 80 वें जन्मोत्सव को आश्रम के संतों एवं भक्तों ने महामंडलेश्वर स्वामी चेतन स्वरूप महाराज की अध्यक्षता में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया.
आश्रम समिति के अध्यक्ष हरि अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर महामंडलेश्वर सहित सभी संतो एवं भक्तों ने रमेशजी के सेवा कार्यों की खुले मन से प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन पर्यंत धर्म, समाज एवं संस्कृति की सेवा की. वे वर्ष 1984 से आश्रम से जुड़े रहे और उनकी प्रेरणा से ही आश्रम का जीर्णोद्धार हुआ. इस मौके पर आश्रम के सभी संतो एवं भक्तों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं अखंड धाम के गौ सेवकों का सम्मान भी किया.
इस अवसर पर महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप की अध्यक्षता में संपन्न पुष्पांजलि सभा में स्वामी राजानंद, देवेंद्र बंसल, किशोर गोयल, सचिन सांखला, भावेश दवे, अशोक गोयल, राजेंद्र सोनी, मुरलीधर धामानी, विनय जैन, डॉ. चेतन सेठिया, रमेश खंडेलवाल, आदित्य सांखला, ओम कछवाहा, राहुल शर्मा, शिवम शर्मा, कबीर बाबा सहित अनेक संतों एवं भक्तों ने रमेशजी से जुड़ी स्मृतियों को शिद्दत से याद किया.