इंदौर

Indore News : महापौर का मीडिया मैनेजमेंट फेल..! मीडियाकर्मियों को ही नहीं लगी आयोजन की भनक

सोनू पवार
Indore News : महापौर का मीडिया मैनेजमेंट फेल..! मीडियाकर्मियों को ही नहीं लगी आयोजन की भनक
Indore News : महापौर का मीडिया मैनेजमेंट फेल..! मीडियाकर्मियों को ही नहीं लगी आयोजन की भनक

मीडियाकर्मियों को लुभाने वाले आयोजन से" एक बड़े तबके का शामिल ना होना सीधा पुष्यमित्र भार्गव को लेकर नाराजगी को दर्शाता है...!

सोनू पवार...✍️

राऊ :

राऊ विधानसभा के चाणक्यपुरी चौराहे स्थित क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार देर रात महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रखा खास बात यह रही कि शहर के सीनियर और बुद्धिजीवी के साथ स्थानीय मीडियाकर्मियों को भी आमंत्रित किया जाना था लेकिन कुछ चुनिंदा मीडियाकर्मियों को छोड़कर ज्यादातर मीडियाकर्मी आयोजन में नहीं आये एक तरह से कह सकते हैं कि कई मीडियाकर्मियों ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट से दूरी बना ली.

जिसे एक तरह से हम महापौर पुष्यमित्र भार्गव को लेकर नाराजगी और आयोजन को लेकर बहिष्कार के तौर पर देखा सकता हैं,इतना ही नहीं दर्शकों तक ने क्रिकेट के इस राजनीतिक और लुभावने आयोजन से दूरी बनाई जिसकी वजह से मौके पर ना तो क्रिकेट टूर्नामेंट देखने वाले क्रिकेट प्रेमी भारी संख्या में मौजूद रहे और ना ही स्थानीय पार्षदों ने ज्यादा आयोजन को तवज्जो दी हालांकि इससे महापौर पुष्यमित्र भार्गव की मंशा पर काफी हद तक पानी फिर गया एक तरह से कह सकते हैं कि गहरा आघात हुआ है... इन्दौर मेट्रो ने भी ग्राउंड जीरो पर जाकर मामले की सत्यता को जानने का प्रयास किया तो पूरा मांजरा पानी की तरह साफ हो गया.

आपको बता दे की महापौर के इस क्रिकेट टूर्नामेंट की सुबह से लेकर देर शाम तक मीडियाकर्मियों को जानकारी तक नहीं थी" और जब जानकारी मीडियाकर्मियों तक पहुंची तो ज्यादातर मीडियाकर्मियों ने आयोजन से किनारा कर लिया क्योंकि एन वक्त पर जानकारी दी गई फिलहाल सोशल मीडिया के जरिए फोटो और क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचे चुनिंदा मीडियाकर्मियों के साथ फोटो सेशन कर कार्यक्रम को सक्सेस दिखाने व पत्रकार हितेषी दर्शाने का प्रयास किया गया" लेकिन वास्तव में आयोजन पूरी तरह फ्लॉप रहा.

इसके पीछे महापौर का मीडिया मैनेजमेंट संभाल रहे 2 लोगों को जिम्मेदार बताया जा रहा है" जो इस फेल आयोजन को भी सक्सेस दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर मौके पर पहुंचे चुनिंदा मीडियाकर्मियों के साथ ली गई तस्वीरों को वायरल कर नाराजगी को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं" मीडियाकर्मियों की नाराजगी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि महापौर के अपने गृह क्षेत्र में निवासरत कई बड़े और नामचीन के साथ अधिमान्य पत्रकारों ने भी पत्रकार वर्सेस पॉलिटिकल नेता के क्रिकेट टूर्नामेंट से दूरी बनाए रखी... यहां तक कि कई स्थानीय मीडियाकर्मियों तक को आयोजन की जानकारी नहीं थी.

यह पहली मर्तबा है जब चाणक्यपुरी चौराहे स्थित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन" मीडियाकर्मियों को लुभाने की जगह नाराजगी का कारण बन गया है" हम बार-बार इसलिए ये कह रहे हैं... कि शहर के एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान के संपादक तक को क्रिकेट टूर्नामेंट की जानकारी तक नहीं थी जो ऐन मौके पर फोन कर बुलाए गए थे" लेकिन वे भी क्रिकेट का मजा लेते हुए अंतिम समय में जाते-जाते यह कह गए की मुझे तो एन समय पर पता चला कि आयोजन मीडियाकर्मियों के लिए है...इसे उनकी बातों में नाराजगी के तौर पर भी देखा जा सकता है...!

मो.नं.9111101599

( Ground Report-indoremetro. Digital )

संपादक ,इन्दौर मेट्रो

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News