इंदौर

Indore News : क्रिएट स्टोरीज की प्रदर्शनी कला के रंग की शुरुवात : प्रदर्शनी का उद्घाटन कलाकारों ने किया

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : क्रिएट स्टोरीज की प्रदर्शनी कला के रंग की शुरुवात : प्रदर्शनी का उद्घाटन कलाकारों ने किया
Indore News : क्रिएट स्टोरीज की प्रदर्शनी कला के रंग की शुरुवात : प्रदर्शनी का उद्घाटन कलाकारों ने किया

विभिन्न प्रकार की कलात्मक अभिव्यक्तियों को एक साथ लाती कला के रंग

इंदौर. 

दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग की शुरुवात क्रिएट स्टोरीज एनजीओ के बैनरतले कैनरीज आर्ट गैलरी में हुई. प्रदर्शनी क्यूरेटर दीपक शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस प्रदर्शनी में 7 से 65 साल तक के 32 कलाकारों के 52 आर्ट वर्क प्रदर्शित है. प्रदर्शनी का उद्घाटन कलाकारों ने स्वयं किया.

यह प्रदर्शनी विभिन्न प्रकार की कलात्मक अभिव्यक्तियों को एक साथ लाती हैं. प्रत्येक कलाकार अपनी कलात्मकता के माध्यम से अपनी अनूठी कहानियां बुनता है. कई रचनाएं उनकी भावनाओं और जीवन शैली का प्रतिबिंब है, जिनमें कुछ कलाकारों के अनुभवों और भावनाओं का एक विचारोत्तेजक प्रतिनिधित्व है.

कुछ कृतियां हमारे दैनिक जीवन से मेल खाती है, भले ही अनदेखे तरीकों से कुछ कला हमारे अस्तित्व के भीतर छिपे संबंधों का पता लगाने का प्रयास करती है. कुछ प्रकृति की सुंदरता और मानव अस्तित्व के सार में गहराई तक जाने के लिए प्रेरित करती है. मॉडर्न आर्ट, फोक आर्ट के साथ कुछ फिगरेटिव, कुछ रियलिस्टिक, कुछ लैंडस्केप तो कुछ एब्सट्रेक्ट, कला के कई रंग इस प्रदर्शनी में देखने को मिले. 

नीता नेमा ने चारकोल से कृति बनाई है, जिसमें इत्मीनान से बैठ कर बात करने का सुकून दर्शाया है, लेखराम निषाद और कुलेश्वर साहू के ट्राइबल आर्ट, स्नेहा गंधें ने गणेश जी को फोक आर्ट पे बनाया है, रचना फांसे, काजल कांबले द्वारा मधुबनी, अविशा झारिया द्वारा मंडला, खुशबू ठाकुर ने रतन टाटा जी की सुंदर कृति ऑयल पेंटिंग से बनाई है.

प्रिया वर्मा ने रेजिन से मॉडर्न आर्ट दिखाया है, अनुष्का रावल, वैष्णवी शर्मा ने मिक्स मीडिया, स्वेत जैन के रेजिन वर्क्स, प्रीत कोठारी द्वारा लैंडस्केप, तनिष्का, नेहा सोनी, स्तुति तिवारी, अलीशा वर्मा, अनुषा पटेल ने चटक रंगो से कृति बनाई है. उन्नति व्यास, अविका जैन, शाश्वत नेमा, निर्वी मोदी, रहन्या ग्रोवर, ऐश्मिता बहल, प्रेमा मुखर्जी, मिशिका व्यास, मिराया सोनी, अक्षरा मुनोट के आर्ट इस प्रदर्शनी में देखने को मिले. रविवार को 1.00 बजे समापन पर ट्राइबल आर्टिस्ट गोंड आर्ट पर वर्कशॉप देंगे. प्रदर्शनी शाम 7.00 बजे तक सभी के लिए निः शुल्क खुली है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News