इंदौर

नंबर काउंट किए, पिछले साल के कटऑफ से एक-दो नंबर कम थे, रिजल्ट का इंतज़ार भी नहीं किया और खा लिया जहर

Paliwalwani
नंबर काउंट किए, पिछले साल के कटऑफ से एक-दो नंबर कम थे, रिजल्ट का इंतज़ार भी नहीं किया और खा लिया जहर
नंबर काउंट किए, पिछले साल के कटऑफ से एक-दो नंबर कम थे, रिजल्ट का इंतज़ार भी नहीं किया और खा लिया जहर

इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में किराए से कमरा लेकर PSC की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने चूहा मारने की दवाई खाकर आत्महत्या कर ली। 25 जुलाई को उसने PSC की परीक्षा दी थी। उसने पेपर के आधार पर अपने नंबर जोड़े और पिछले साल के कटऑफ से मिलान किए तो एक-दो नंबर कम आ रहे थे। इससे हताश हो गया था।

भंवरकुआं TI संतोष दूधी ने बताया कि विनोद पिता प्रेम सिंह डावर नानक नगर में किराए से कमरा लेकर अन्य छात्रों के साथ पढ़ाई करता था। शनिवार शाम को वह अपने कमरे से निकला और करीब आधे घंटे बाद दोबारा कमरे पर पहुंचा। बॉथरूम में जाकर उल्टियां करने लगा। दोस्तों ने उससे उल्टी करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसने चूहा मारने की दवाई खा ली है। बाद में उसने सोयाबीन का तेल पी लिया, ताकि उल्टियां हों और जहर बाहर निकल आए। उसे थोड़ा आराम भी लगा था। थोड़ी देर बाद फिर उल्टियां करने लगा। उसका रूम पार्टनर उसे तुरंत अस्पताल लेकर आया, लेकिन उसकी जान नहीं बची। पुलिस रूम पार्टनर के बयानों के बाद अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

यहां वह PSC की परीक्षा की तैयारी के लिए आया था। 25 तारीख को उसने PSC की परीक्षा दी और कमरे पर आकर परीक्षा का पर्चा देखते हुए नंबर काउंट करने लगा। पिछले साल सिलेक्शन के कटऑफ को देखते हुए उसने अनुमान लगाया कि इससे एक-दो नंबर कम आ रहे हैं। उसे लगा कि इस बार उसका सिलेक्शन नहीं होगा तो डिप्रेशन में चला गया, लेकिन दोस्तों ने उसे संभाला तो वह दोबारा नए सिरे से तैयारी करने लगा। वह रविवार को घर जाने की बात भी कर रहा था।

विनीत के दोस्तों ने बताया कि विनोद का किसी लड़की से अफेयर था। तीन महीने पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया। दोस्तों के समझाने के बाद उसने अपना पूरा दिमाग पढ़ाई में लगा लिया था।

विनोद के रूम पार्टनर का कहना था कि शनिवार दोपहर उसने अपने दोस्तों से कहा था कि वह कमरा खाली कर रहा है। तुम दूसरा पार्टनर देख लेना या तो वह अपने जीजा के साथ रहने लगेगा या फिर वापस गांव चले जाएगा। दोस्तों को यह बात समझ नहीं आई थी। इसके बाद विनोद ने जब जहर खाने की बात बताई तब रूम पार्टनर मोहित ने विनोद के जीजा को फोन कर इसकी जानकारी दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News