इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भवानीशंकर दवे का निधन
Paliwalwaniइंदौर. पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भवानीशंकर पिता श्री गंगाराम जी दवे (वलावत्) (ग्राम बामण टूंकड़ा) का आज दिनांक 21 जून 2023 बुधवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 जून 2023 बुधवार को दोपहर 3:00 बजे निज निवास 39/बी, वैशाली नगर, इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी. आप सर्वश्री रामचंद्र दवे, प्रेमशंकर दवे, सोहनलाल दवे, नन्दकिशोर दवे एवं हरीशंकर दवे के बड़े भाई, धर्मेन्द्र दवे और लक्ष्मीकांत दवे के पूजनीय पिताजी, प्रवीण दवे, मोहित दवे, मयंक दवे के दादाजी एवं हर्षित दवे और हिमांश दवे के परदादाजी थे.