इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती नर्मदा देवी पुरोहित का निधन
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती नर्मदा देवी पति श्री शंकरलाल जी पुरोहित (ग्राम. तीरों का धांयला) का आज दिनांक 20 अक्टूबर 2022 गुरूवार को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20 अक्टूबर 2022 गुरूवार को सुबह 10. 00 बजे निज निवास 26, मधुबन कालोनी, आरटीओ, रोड़ इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री सव. भंवरलाल पुरोहित व चुन्नीलाल पुरोहित, अखिलेश पुरोहित की भाभीजी एवं उमेश पुरोहित की पूजनीय माताजी तथा जगदीश पुरोहित, रविन्द्र पुरोहित, कैलाश पुरोहित, राजेश पुरोहित, कमलेश पुरोहित की ताईजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री सतीश चतुर्भूज दवे इंदौर एवं समाजसेविका श्रीमती तारादेवी पालीवालश् उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.